scriptMahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि पर घर बैठे स्पीड पोस्ट से पाएं ज्योतिर्लिंगों का प्रसाद | Mahashivratri 2025 : Get Prasad from Jyotirlingas Delivered to Your Doorstep via Speed Post on Mahashivratri | Patrika News
लखनऊ

Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि पर घर बैठे स्पीड पोस्ट से पाएं ज्योतिर्लिंगों का प्रसाद

Mahashivratri: डाक विभाग की विशेष सेवा से श्री सोमनाथ, काशी विश्वनाथ और महाकालेश्वर मंदिरों का प्रसाद श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा।

लखनऊFeb 24, 2025 / 11:06 pm

Ritesh Singh

Mahashivratri 2025

Mahashivratri 2025

Mahashivratri Postal Service: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शिव के भक्तों के लिए डाक विभाग ने विशेष सेवा शुरू की है। अब श्रद्धालु श्री सोमनाथ (गुजरात), श्री काशी विश्वनाथ (वाराणसी) और श्री महाकालेश्वर (उज्जैन) ज्योतिर्लिंग मंदिरों का प्रसाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य उन श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाना है, जो विभिन्न कारणों से स्वयं मंदिर नहीं जा पाते।
यह भी पढ़ें

बाबा विश्वनाथ के विवाहोत्सव की हल्दी रस्म आज से प्रारंभ

कैसे प्राप्त करें श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का प्रसाद?

श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने भारतीय डाक विभाग के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता किया है। श्रद्धालु मात्र ₹270 का ई-मनीऑर्डर निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं:

मैनेजर, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला- जूनागढ़, गुजरात-362268

ई-मनीऑर्डर भेजते समय “प्रसाद के लिए बुकिंग” लिखना आवश्यक होगा। इसके बाद श्री सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से 400 ग्राम प्रसाद भेजा जाएगा, जिसमें शामिल होंगे:
  • 200 ग्राम बेसन लड्डू
  • 100 ग्राम तिल की चिक्की
  • 100 ग्राम मावा की चिक्की
Mahashivratri

काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट से कैसे प्राप्त करें?

भगवान भोलेनाथ की नगरी वाराणसी के प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद भी अब ₹251 के ई-मनीआर्डर द्वारा मंगवाया जा सकता है। मनीऑर्डर निम्नलिखित पते पर भेजना होगा:
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं 2025: लखनऊ में तैयारियां पूर्ण, नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध

प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001

डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए श्रद्धालुओं को यह प्रसाद उनके घर तक पहुंचाएगा। इस प्रसाद में सम्मिलित हैं:

  • श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि
  • महामृत्युंजय यंत्र
  • श्री शिव चालीसा
  • 108 दानों की रुद्राक्ष की माला
  • बेलपत्र और भभूति
  • रक्षा सूत्र और रुद्राक्ष मनका
  • माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोलेनाथ की छवि अंकित सिक्का
  • मेवा व मिश्री का पैकेट

श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद घर बैठे प्राप्त करें

उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के भक्त भी अब ₹251 के ई-मनीऑर्डर के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मनीऑर्डर निम्नलिखित पते पर भेजना होगा:
यह भी पढ़ें

 उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट! बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान की चेतावनी

मैनेजर, स्पीड पोस्ट सेण्टर, उज्जैन

इस प्रसाद में शामिल हैं:

  • 200 ग्राम लड्डू
  • भभूति (राख)
  • भगवान महाकालेश्वर जी का पवित्र चित्र

गंगाजल भी उपलब्ध

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में गंगाजल भी उपलब्ध है। श्रद्धालु मात्र ₹30 में 250 मि.ली. की गंगाजल बोतल खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने मोटापे पर जताई चिंता, तेल की खपत 10% कम करने की दी सलाह

भक्तों को मिलेगा स्पीड पोस्ट का एसएमएस अपडेट

Mahashivratri
श्रद्धालु जब मनीआर्डर के माध्यम से प्रसाद मंगवाएंगे, तो उन्हें एसएमएस के जरिए स्पीड पोस्ट की डिलीवरी स्थिति की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखना होगा।

डाक विभाग की इस पहल का उद्देश्य

महाशिवरात्रि पर यह सेवा उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए बेहद लाभदायक होगी, जो स्वयं मंदिर जाकर प्रसाद प्राप्त करने में असमर्थ हैं। डाक विभाग की इस अनूठी पहल से भक्तों को घर बैठे शिव कृपा का लाभ मिलेगा और वे बिना किसी परेशानी के पूजन कर सकेंगे।

Hindi News / Lucknow / Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि पर घर बैठे स्पीड पोस्ट से पाएं ज्योतिर्लिंगों का प्रसाद

ट्रेंडिंग वीडियो