सतीश महाना ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, “आज सवेरे मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय सदस्य ने पान मसाला खाकर वहीं पर सेवाएं दे दी थीं। मैं आया और उसे साफ करवाया है। मैंने वीडियो में उस माननीय सदस्य को देख भी लिया है लेकिन मैं किसी इंडिविजुअल को अपमानित नहीं करना चाहता इसीलिए उनका नाम नहीं ले रहा हूं।”
अध्यक्ष ने दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किसी का नाम नहीं लिया और कहा कि मैं किसी का भी नाम नहीं लूंगा लेकिन जिसने किया है अगर स्वयं आकर मुझे कह देंगे कि उन्होंने किया है तो ठीक है वरना मैं उन्हें बुलाउंगा। सदस्यों से की अपील
सतीष महाना ने आगे कहा कि, “आगे मेरी सभी सदस्यों से यहीं निवेदन है अगर किसी भी अपने साथी को ये करता हुआ देखें तो वो लोग वहीं रोक दें। हम सबकी विधानसभा है। ये सिर्फ एक अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है ये 403 मेंबर्स की बराबर की जिम्मेवारी है और उत्तर प्रदेश की 125 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसको साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेवारी है और हम उसके करें ये सबकी जिम्मेवारी है।”