scriptवन पंचायतों को ग्राम प्रधानों के अधीन लाने का होगा विरोध, सरपंच मुखर | There will be opposition to bringing forest panchayats under the control of village heads, Sarpanch is vocal | Patrika News
लखनऊ

वन पंचायतों को ग्राम प्रधानों के अधीन लाने का होगा विरोध, सरपंच मुखर

Demands Of Sarpanches:वन पंचायत सरपंचों ने विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी से मुलाकात कर उन्हें छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। सरपंचों ने कहा कि वन पंचायतों को ग्राम प्रधानों के अधीन देने का वह कड़ा विरोध करेंगे। उन्होंने वन पंचायतों में ठेकेदारों और एनजीओ का दखल भी खत्म करने की भी मांग उठाई।

लखनऊMar 04, 2025 / 04:44 pm

Naveen Bhatt

Van Panchayat Sarpanches of Uttarakhand met the Legislative Assembly Speaker

वन पंचायत सरपंचों ने विधान सभा अध्यक्ष से मुलाकात की

Demands Of Sarpanches:कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के वन पंचायत सरपंचों के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उत्तराखंड के देहरादून में विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी से मुलाकात कर उन्हें छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। सरपंचों के प्रतिनिधि मंडल ने विस अध्यक्ष से कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सरकार वन पंचायतों को ग्राम प्रधानों के अधीन लाने का प्रस्ताव तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि समस्त सरपंच सरकार के इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने इस प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग उठाई। उन्होंने वन पंचायतों को वित्तीय और कानूनी अधिकारी प्रदान करने के लिए प्रचलित नियमावली में संशोधन करने, सलाहाकार परिषद के गठन में सरपंचों को रखने, प्रदेश परामर्शदात्री समिति में भी सरपंचों को शामिल करने, वन पंचायत प्रतिनिधियों की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन, तकनीकि प्रशिक्षण और सम्मानजनक मानदेय देने की मांग भी उठाई।

संबंधित खबरें

हक-हकूकों में कटौती नहीं बर्दाश्त

उत्तराखंड के वन पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने विधान सभा अध्यक्ष को सौंपे पत्र वन पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में ठेकेदारी और एनजीओ के दखल को खत्म करने, वन पंचायत की एनओसी बगैर कोइ कार्य नहीं करने, ग्रामीणों के हक-हकूकों में की गई कटौती खत्म करने की मांग भी उठाई। प्रतिनिधि मंडल के मुताबिक विधान सभा अध्यक्ष ने उनके मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रमुख वन संरक्षक को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें-Cabinet Decisions:कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, UPS को मंजूरी, प्रमोशन के मानकों में मिलेगी छूट

प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल

 विधान सभा अध्यक्ष से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में निशा जोशी, बीना बिष्ट, कमलेश जीना, वन पंचायत सरपंच संगठन के संरक्षक गणेश चन्द्र जोशी, प्रयाग सिंह जीना, नन्द किशोर, कुतुबद्दीन अमोली, भीम सिंह नेगी, हेम चन्द्र कपिल,दान सिंह कठायत, सुरेन्द्र सिंह,हिम्मत सिंह, त्रिभुवन सिंह,प्रेम कुमार, नयन सिंह मेहरा,प्रकाश भट्ट, कुन्दन सिंह, नरेश सिंह, जगदीश सिंह महर, विनोद सिंह आदि शामिल रहे।

Hindi News / Lucknow / वन पंचायतों को ग्राम प्रधानों के अधीन लाने का होगा विरोध, सरपंच मुखर

ट्रेंडिंग वीडियो