UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के 61 जिलों में बारिश के आसार, धूल भरी आंधी के लिए हो जाएं तैयार
UP Weather Today: मई की शुरुआत उत्तर प्रदेश में बदले हुए मौसम के साथ हो रही है। एक ओर जहां गर्मी का प्रकोप कम हुआ है वहीं दूसरी ओर प्री-मानसून जैसी स्थितियों ने प्रदेश को ठंडक पहुंचाई है। मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
UP Weather Today: राज्य के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, नोएडा और गाजियाबाद समेत दर्जनों जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इससे न सिर्फ वातावरण में ठंडक आएगी, बल्कि लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 61 जिलों में अगले तीन से चार दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर वर्षा हो सकती है। कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, रायबरेली, पीलीभीत, सीतापुर, अयोध्या, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर और सिद्धार्थनगर प्रमुख रूप से शामिल हैं। यह चेतावनी जनता को संभावित मौसम संबंधी खतरे के प्रति सतर्क करने के लिए दी गई है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लेकर केरल तक एक ट्रफ लाइन (शुष्क रेखा) फैली हुई है, जिसके प्रभाव में उत्तर प्रदेश भी है। इसी कारण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के मौसम की स्थिति बनी हुई है।
प्रदेश के तापमान की बात करें तो बुधवार को बांदा में अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी और आगरा जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा। इसके बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है जबकि न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई खास बदलाव नहीं होगा।
Hindi News / Lucknow / UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के 61 जिलों में बारिश के आसार, धूल भरी आंधी के लिए हो जाएं तैयार