scriptएक साथ उजड़ा दो बहनों का सुहाग, सड़क हादसे में दो साढ़ू भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल  | Brother in law of mainpuri died in road accident in mainpuri | Patrika News
मैनपुरी

एक साथ उजड़ा दो बहनों का सुहाग, सड़क हादसे में दो साढ़ू भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों आपस में साढ़ू थे। इस घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया।

मैनपुरीDec 06, 2024 / 10:34 am

Swati Tiwari

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बटरौली मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से दो लोगों की जान चली गई। जान गंवाने वाले दोनों लोग बरेली डिपो के संविदा चालक और परिचालक थे और वह आपस में साढ़ू भाई भी थे। इस घटना के बाद मंजू और अर्चना का रो-रोकर बुरा हाल है। पति के मौत की खबर सुनकर दोनों पत्नियां बदहवास हो गईं। गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया।

दो बहनों पर टूटा दुखों का पहाड़ 

एक ही घर में खेल कर बड़ी हुई दोनों बहनों के सर पर दुखों का पहाड़ टूट गया। ये खबर सुनने के बाद दोनों बहनें बदहवास हैं। मंजू और अर्चना की चीखें सुनकर पूरा गांव सिहर उठा। वहां मौजूद सारे लोगों के आंखों में आंसू आ गए। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि दोनों को किस बात की सांत्वना देकर शांत करवाया जाए। दोनों पत्नी अपने पति के मौत के बाद फूट-फूट कर विलाप कर रही थीं। मंजू की शादी दयानंद शाक्य निवासी गांव बेंगाई और बहन अर्चना की शादी गांव चिरैयापुर कनिकपुर बरनाहल निवासी सुमित कुमार के साथ हुई थी। 
यह भी पढ़ें

लापता ‘मिट्ठू’ को लाने वाले को 10 हजार का इनाम, शहर में लगे पोस्टर

एक साथ किया गया अंतिम संस्कार 

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक रोडवेज में संविदा पर तैनात थे। बरेली डिपो में सुमित चालक और दयानंद परिचालक था। दोनों छुट्टी पर अपने घर आए थे। बुधवार को दोनों लोग एक साथ बाइक से दवाई लेने बाजार गए थे। गिरने के बाद दोनों के सर पर गंभीर चोटें लगी जिसके कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

Hindi News / Mainpuri / एक साथ उजड़ा दो बहनों का सुहाग, सड़क हादसे में दो साढ़ू भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 

ट्रेंडिंग वीडियो