scriptMau News: दुर्घटना में मृत पुलिस कर्मी को मिला डेढ़ करोड़ का चेक | Patrika News
मऊ

Mau News: दुर्घटना में मृत पुलिस कर्मी को मिला डेढ़ करोड़ का चेक

बैंक ऑफ बड़ौदा के मिर्जहाजीपुरा के शाखा प्रबंधक ने दुर्घटना में मृत आरक्षी की पत्नी को डेढ़ करोड़ का चेक प्रदान किया। एक करोड़ 50 लाख का यह चेक सैलरी राहत पैकेज के तहत दिया गया है।

मऊFeb 26, 2025 / 09:54 pm

Abhishek Singh

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारण जी की उपस्थिति में बैंक ऑफ बड़ौदा के मिर्जहाजीपुरा के शाखा प्रबंधक ने दुर्घटना में मृत आरक्षी की पत्नी को डेढ़ करोड़ का चेक प्रदान किया। एक करोड़ 50 लाख का यह चेक सैलरी राहत पैकेज के तहत दिया गया है।
आपको बता दें कि बीते 11 नवंबर को जनपद मऊ में तैनात आरक्षी अवनीश कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। राहत पैकेज के तहत शाखा प्रबंधक गुंजन श्रीवास्तव ने यह चेक मृत आरक्षी की पत्नी आकांक्षा सिंह को पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सौंपा है।

Hindi News / Mau / Mau News: दुर्घटना में मृत पुलिस कर्मी को मिला डेढ़ करोड़ का चेक

ट्रेंडिंग वीडियो