scriptMau News: शिव पार्वती को गुलाल लगाने के साथ ही शुरू हुआ रंगोत्सव, शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव | Patrika News
मऊ

Mau News: शिव पार्वती को गुलाल लगाने के साथ ही शुरू हुआ रंगोत्सव, शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव

शिव और पार्वती को गुलाल लगाने के साथ ही रंगोत्सव की शुरुआत भी हो गई।

मऊFeb 26, 2025 / 09:40 pm

Abhishek Singh

महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर आज शिवालयों में शिव पूजन की धूम रही। सुबह से ही नगर से लेकर गांव के शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोग भांग,बेर,धतूरे के साथ शिव पार्वती का पूजन करते रहे। शिव और पार्वती को गुलाल लगाने के साथ ही रंगोत्सव की शुरुआत भी हो गई।
नगर के पक्का पोखरा,शीतला मंदिर और गायघाट पर भक्तों का तांता लगा रहा। सुदूर ग्रामीण अंचलों से भी लोग शिव दर्शन और पूजन के लिए आते रहे। वहीं शीतला मंदिर में लगे मेले में बच्चों ने मेले का खूब आनंद लिया।

शाम 4 बजे से शीतला मंदिर धाम से शिव की भव्य बारात निकली। रास्ते में भक्ति से सराबोर हो कर भक्त हर हर महादेव के नारे लगाते रहे। पूरा शहर भक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आया।

Hindi News / Mau / Mau News: शिव पार्वती को गुलाल लगाने के साथ ही शुरू हुआ रंगोत्सव, शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव

ट्रेंडिंग वीडियो