scriptMau News: स्कूल जा रहे शिक्षक से हुई छिनैती, पुलिस जुटी तलाश में | Patrika News
मऊ

Mau News: स्कूल जा रहे शिक्षक से हुई छिनैती, पुलिस जुटी तलाश में

घोसी में स्कूल जा रहे शिक्षक से बदमाशों ने 10 हजार रुपए की छिनैती कर डाली। रुपए छीने जाने से परेशान शिक्षक ने पुलिस ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज करके छिनैती करने वालों की तलाश में जुट गई है।

मऊFeb 26, 2025 / 09:44 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के घोसी में स्कूल जा रहे शिक्षक से बदमाशों ने 10 हजार रुपए की छिनैती कर डाली। रुपए छीने जाने से परेशान शिक्षक ने पुलिस ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज करके छिनैती करने वालों की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ख्वाजापुर निवासी विश्वास यादव पुत्र राजपत ग्राम पंचायत डांडी के चमरई गांव में स्थित कम्पोजिट स्कूल पर शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। विश्वास यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे घर से बाइक पर सवार होकर विद्यालय के लिए निकले थे। जैसे ही हमीदपुर चौराहे से भिखारीपुर के रास्ते पर आगे बढ़े तब तक दो बाइक पर सवार अज्ञात पांच बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट कर सदरी में रखे दस हजार रुपये छिनैती कर फरार हो गए।
इस घटना के बाद परेशान शिक्षक ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई। चौकी प्रभारी नदवासराय रामअवध बताया कि बदमाशों की तलाश सघनता से की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को पकड़ने में मदद ली जा रही है। बहुत जल्द छिनैती करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Hindi News / Mau / Mau News: स्कूल जा रहे शिक्षक से हुई छिनैती, पुलिस जुटी तलाश में

ट्रेंडिंग वीडियो