scriptWeather Update: पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, छाएंगे आसमान में बादल, हो सकती है बारिश | Weather Update: Western disturbance becomes active, clouds will cover the sky, it may rain | Patrika News
मऊ

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, छाएंगे आसमान में बादल, हो सकती है बारिश

नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। ठंड जा जा कर फिर से वापस चली आ रही है। सुबह शाम पड़ रही ठंड से लोग सर्दी जुकाम से काफी पीड़ित हो रहे।

मऊFeb 25, 2025 / 09:51 pm

Abhishek Singh

UP's weather will deteriorate on Valentine's Day

UP Weather: वेलेंटाइन-डे पर बिगड़ेगा यूपी का मौसम..

उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। ठंड जा जा कर फिर से वापस चली आ रही है। सुबह शाम पड़ रही ठंड से लोग सर्दी जुकाम से काफी पीड़ित हो रहे। वहीं बदलते मौसम की वजह से वृद्ध और बच्चे भी बीमार हो रहे।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक कई पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना बरकरार रहेगी वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।
बात की जाए मऊ जिले में आज के तापमान की तो आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 166 रहेगा, को स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं है।

Hindi News / Mau / Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, छाएंगे आसमान में बादल, हो सकती है बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो