scriptMau News: ट्रेलर की चपेट में आ कर स्कूटी सवार की मौत, मचा कोहराम | Mau News: Scooty rider dies after being hit by a trailer, chaos ensues | Patrika News
मऊ

Mau News: ट्रेलर की चपेट में आ कर स्कूटी सवार की मौत, मचा कोहराम

रोज रोज हो रही सड़क दुर्घटनाओं से पूरा जिला हिला हुआ है। ताजा मामला अमिला के फोरलेन का है जहां ट्रेलर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार वृद्ध की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया।

मऊMar 07, 2025 / 06:37 pm

Abhishek Singh

CG Road Accident: नहावन कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा, ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत
रोज रोज हो रही सड़क दुर्घटनाओं से पूरा जिला हिला हुआ है। ताजा मामला अमिला के फोरलेन का है जहां ट्रेलर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार वृद्ध की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया।

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमिला के चौहानपुरा निवासी 62 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलकर्मी रामबदन चौहान गुरुवार की देर शाम मधुबन क्षेत्र के खैरा देवारा निवासी सुमेर की पुत्री की शादी में गए हुए थे। शुक्रवार की सुबह वह अपनी स्कूटी से अपने घर वापस लौट रहे थे। वह ज्यों ही सोनाडीह के समीप फोरलेन पर बने कट पर पहुंचे थे कि अचानक घोसी की तरफ से तेज रफ्तार गिट्टी लदी ट्रेलर अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकरा गया।

ट्रेलर के टकराने से हेलमेट लगे बुजुर्ग सड़क पर गिर गए,वहीं ट्रेलर उनके ऊपर से गुजर गया। ट्रेलर से कुचलकर वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

Hindi News / Mau / Mau News: ट्रेलर की चपेट में आ कर स्कूटी सवार की मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो