स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमिला के चौहानपुरा निवासी 62 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलकर्मी रामबदन चौहान गुरुवार की देर शाम मधुबन क्षेत्र के खैरा देवारा निवासी सुमेर की पुत्री की शादी में गए हुए थे। शुक्रवार की सुबह वह अपनी स्कूटी से अपने घर वापस लौट रहे थे। वह ज्यों ही सोनाडीह के समीप फोरलेन पर बने कट पर पहुंचे थे कि अचानक घोसी की तरफ से तेज रफ्तार गिट्टी लदी ट्रेलर अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकरा गया।
ट्रेलर के टकराने से हेलमेट लगे बुजुर्ग सड़क पर गिर गए,वहीं ट्रेलर उनके ऊपर से गुजर गया। ट्रेलर से कुचलकर वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।