दोपहर को जब बंधूराम स्कूल से वापस आए तो बहुत आवाज देने के बाद भी महिला ने दरवाजा नहीं खोला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीढ़ी लगाकर देखा तो अंदर पंखे से महिला का शव लटक रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के दो पुत्र और एक पुत्री है। महिला का एक पुत्र सफाई कर्मी और दूसरा रिश्तेदारी में रहता है जबकि पुत्री की शादी हो चुकी है। महिला अपने पति के साथ अकेले ही घर में रहती थी।