scriptईसाई बने 32 लोगों ने फिर अपनाया सनातन धर्म, बोले- पैसों के लालच में कराया धर्मांतरण, जानें पूरा मामला – Moradabad News | 32 people became Christians then adopted Sanatan Dharma Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

ईसाई बने 32 लोगों ने फिर अपनाया सनातन धर्म, बोले- पैसों के लालच में कराया धर्मांतरण, जानें पूरा मामला – Moradabad News

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां गांव में कुछ हिंदुओं को लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया गया था। जिसमें अब 32 लोगों ने दोबारा हिंदू धर्म अपना लिया है।

मुरादाबादMar 02, 2025 / 01:35 pm

Mohd Danish

32 people became Christians then adopted Sanatan Dharma Moradabad

Moradabad News: ईसाई बने 32 लोगों ने फिर अपनाया सनातन धर्म..

Moradabad News Today In Hindi: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद जिले के थाना कुंदरकी के फरहेदी गांव में कुछ हिंदुओं को लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया गया था। जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर आरएसएस और भाजपा पदाधिकारियों ने एक पंचायत कराई। जिसमें 32 लोगों ने दोबारा हिंदू धर्म अपना लिया। शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा-पाठ कर 32 लोगों की घर वापसी हुई।

32 लोगों की सनातन धर्म में वापसी

जानकारी के अनुसार, जब वीडियो वायरल हुआ तो शनिवार को आरएसएस और भाजपा पदाधिकारी गांव में पहुंच गए और पंचायत कराकर धर्म परिवर्तन करने वाले सभी 32 लोगों को समझाकर उनकी सनातन धर्म में वापसी कराई। पूरा मामला थाना कुंदरकी के फरहेदी गांव का है।
यह भी पढ़ें

पालतू बिल्ली की मौत से आहत महिला ने फंदे पर लटककर दी जान, तीन दिनों तक बेड पर शव रख रोती रही महिला

जानें क्या बोले मुरादाबाद एसपी?

इस मामले में मुरादाबाद एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि थाना कुंदरकी के गांव में कुछ लोगों के धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने गांव में जाकर जांच पड़ताल की तो उन परिवारों ने लिखित में दिया है कि उन्होंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है।

Hindi News / Moradabad / ईसाई बने 32 लोगों ने फिर अपनाया सनातन धर्म, बोले- पैसों के लालच में कराया धर्मांतरण, जानें पूरा मामला – Moradabad News

ट्रेंडिंग वीडियो