इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर और आसपास के जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाएं और बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है। बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी, इसके बाद न्यूनतम तापमान में उछाल आना शुरू हो जाएगा।
तापमान में भी उतार-चढ़ाव
बता दें कि नए पश्चिमी विक्षोभ से एकदम से उत्तर प्रदेश का मौसम बदल गया है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बादल छाए रहे और बारिश हुई। आज भी 40 क्षेत्रों में तेज हवा, बिजली चमकने के साथ बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान (UP Weather Update) में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर और नजीबाबाद में 11℃ दर्ज किया गया जबकि अन्य जिलों में भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। बांदा में 11.1℃, बरेली में 12.5℃, अयोध्या में 13℃, मेरठ में 14℃, मुरादाबाद में 14.5℃ और राजधानी लखनऊ में 16℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर में सबसे कम 24.4℃ दर्ज किया गया।