scriptरिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया लाइनमैन, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा, जानें पूरा मामला – Moradabad News | Lineman caught red handed taking bribe in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया लाइनमैन, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा, जानें पूरा मामला – Moradabad News

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में 30 हजार रुपए की घूस ले रहे संविदा लाइनमैन को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। टीम आरोपी को लेकर थाना बिलारी पहुंची। जहां उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मुरादाबादMar 03, 2025 / 09:27 pm

Mohd Danish

Lineman caught red handed taking bribe in Moradabad

Moradabad News: रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया लाइनमैन..

Moradabad News Today: मुरादाबाद जिले के बिलारी के सहसपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन रिफाकत अली को एंटी करप्शन टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी लाइनमैन को मुरादाबाद से आई टीम ने बिलारी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

पहली की 50 हजार की मांग

बता दें कि, सहसपुर गांव निवासी उपभोक्ता माजिद ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी थी कि संविदा लाइनमैन उससे अवैध रूप से सुविधा शुल्क मांग रहा है। उपभोक्ता का कहना है कि उसने नियम अनुसार विद्युत कनेक्शन लिया है और ई-रिक्शा चार्जिंग का काम करता है। पहले उसे अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने को कहा गया, फिर ओवरलोड समायोजन के बदले 50 हजार की मांग की गई।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में ड्यूटी के दौरान सिपाही ने किया सुसाइड, सिर के हुए चीथड़े, चारों तरफ फैला खून

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

बाद में यह सौदा 30 हजार में तय हुआ था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने संविदा कर्मी को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया। टीम आरोपी को लेकर थाना बिलारी पहुंची। जहां उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Moradabad / रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया लाइनमैन, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा, जानें पूरा मामला – Moradabad News

ट्रेंडिंग वीडियो