scriptUP Rains Alert: यूपी के 33 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज आंधी , बिजली चमकने के भी आसार | Alert of rain with thunder and lightning in 33 districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains Alert: यूपी के 33 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज आंधी , बिजली चमकने के भी आसार

UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश में 10 मई तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं, बिजली चमकने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है।

मुरादाबादMay 08, 2025 / 07:48 am

Mohd Danish

Alert of rain with thunder and lightning in 33 districts of UP

UP Rains Alert: यूपी के 33 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट..

UP Rains Alert Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आगामी 3 से 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 मई तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

आज भी दोनों हिस्सों में बारिश की चेतावनी

आज प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है। बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं। हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ सकता है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

8 से 11 मई तक बारिश के आसार

8 मई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 9 और 10 मई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 11 मई को एक बार फिर पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। 12 मई से मौसम के साफ होने की संभावना जताई गई है।

किन जिलों में है बारिश-आंधी का अलर्ट

गुरुवार को जिन जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं- बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास के क्षेत्र।

भीषण गर्मी से भी नहीं मिल रही राहत

हालांकि बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन गर्मी का प्रकोप भी बना हुआ है। मुरादाबाद समेत कई जिलों में दोपहर के समय तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है। बुधवार को मुरादाबाद में अधिकतम तापमान 39.4℃ और न्यूनतम तापमान 24.6℃ रिकॉर्ड किया गया।

तापमान में होगा उतार-चढ़ाव

आने वाले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की वृद्धि हो सकती है, जबकि उसके बाद 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। न्यूनतम तापमान भी अगले पांच दिनों में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है।

बांदा में सर्वाधिक तापमान दर्ज

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को बांदा में सर्वाधिक 41℃ तापमान दर्ज किया गया। प्रयागराज में 40.2℃, कानपुर में 40℃, वाराणसी बीएचयू में 39.2℃, सुल्तानपुर में 39.3℃ और उरई में 39.8℃ तापमान दर्ज किया गया। फुरसतगंज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.8℃ रहा।

Hindi News / Moradabad / UP Rains Alert: यूपी के 33 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज आंधी , बिजली चमकने के भी आसार

ट्रेंडिंग वीडियो