कार में खुद को मारी गोली
जानकारी के अनुसार, आपदा विशेषज्ञ के पद पर तैनात सुरजीत सिंह ने कार के अंदर अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, आत्महत्या की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में पारिवारिक कारणों को इसकी वजह बताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गंभीर हालत में सुरजीत सिंह को बदायूं के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन छानबीन कर रही है।
सरकारी सेवा में थे सक्रिय
कासगंज निवासी सुरजीत सिंह मुरादाबाद में आपदा विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे। इससे पहले वह तत्कालीन जिलाधिकारी की कोठी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे। कई बार जिलाधिकारी के दौरों में वह अपनी ड्यूटी को पूरी सक्रियता से निभाते नजर आए थे।
कलेक्ट्रेट स्टाफ में शोक
उनकी अचानक आत्महत्या की खबर से मुरादाबाद कलेक्ट्रेट का पूरा स्टाफ शोक में है। हाल ही में जिन लोगों ने उन्हें सामान्य रूप से काम करते देखा था, वे यह मानने को तैयार नहीं कि सुरजीत सिंह इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले ही वह अपने घर कासगंज गए थे, लेकिन अचानक उन्होंने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।