लू के प्रभाव से बचने के लिए पियें पानी
मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के महीने में भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। मध्य भारत से सटे प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मार्च महीने में ही हीट वेव के दिनों की संख्या में दो से चार दिनों की वृद्धि हो सकती है। बढ़ते तापमान और लू के प्रभाव से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और दोपहर की तेज धूप से बचने की सिफारिश की गई है।
88 प्रतिशत कम बारिश हुई
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस बार शीत ऋतु के दौरान पश्चिमी विक्षोभों की कम सक्रियता के कारण सामान्य से 88 प्रतिशत कम बारिश हुई। जिस कारण औसत तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी ग्रीष्म ऋतु (मार्च-मई) में हीट वेव (लू) के दिनों की संख्या बढ़ने की संभावना है। जिससे प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा।
कैसा रहेगा यूपी में मौसम?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं यानी मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिजनौर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, प्रयागराज और मथुरा समेत अन्य जिलों में धूप खिली रहेगी। प्रदेश में 4 और 5 मार्च को किसी भी प्रकार का मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं 7 और 8 मार्च को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।