5 राउंड फायरिंग, युवक घायल
जानकारी के अनुसार, पंकज रस्तोगी और सतीश हलवाई के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान पंकज का भाई संजय रस्तोगी वहां पहुंचा और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से 5 राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग में अभिजीत भटनागर, पुत्र अजीत नारायण भटनागर के पैर में गोली लग गई।
मंदिर जा रहे युवक को लगी गोली
घायल अभिजीत भटनागर ने बताया कि वह अपनी भतीजी सैजल के साथ नवरात्रि की पूजा करने मंदिर जा रहे थे। रास्ते में पंकज रस्तोगी और संजय रस्तोगी की हलवाई सतीश से पैसों को लेकर कहासुनी हो रही थी, जो बाद में झगड़े में बदल गई। इसी दौरान संजय अपने घर से लाइसेंसी पिस्टल लेकर आया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली अभिजीत के सीधे पैर में आकर लगी। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में पड़े अभिजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ सिविल लाइन कुलदीप कुमार ने बताया कि घटना पैसों के लेन-देन से जुड़ी थी और विवाद पहले महिलाओं के बीच शुरू हुआ था। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।