scriptUP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती दौड़ के बीच पांच महिला अभ्यर्थी घायल, पैर में हुआ फ्रैक्चर, चोट से ज्यादा चूक जाने का दर्द | Five female candidates injured during race in Moradabad UP Police Recruitment | Patrika News
मुरादाबाद

UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती दौड़ के बीच पांच महिला अभ्यर्थी घायल, पैर में हुआ फ्रैक्चर, चोट से ज्यादा चूक जाने का दर्द

UP Police Recruitment: यूपी के मुरादाबाद में सोमवार से शुरू हुई सिपाही भर्ती की दौड़ में पहले दिन 6 युवतियां बेहोश होकर मैदान पर गिर गईं। जिन्हें एकदम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक युवती की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे रेफर कराकर ले गए।

मुरादाबादFeb 11, 2025 / 10:39 am

Mohd Danish

Five female candidates injured during race in Moradabad UP Police Recruitment

UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती दौड़ के बीच पांच महिला अभ्यर्थी घायल..

UP Police Recruitment: मुरादाबाद में 9वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती दौड़ परीक्षा में 500 अभ्यर्थियों को सम्मलित होना था, लेकिन उसके स्थान पर 478 ने ही दौड़ में प्रतिभाग किया। मैदान में दौड़ लगाते हुए 12 से युवतियां गिरकर चोटिल हो गईं। कई बेहोश भी हो गईं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें पांच छात्राओं के पैर में फ्रैक्चर हो गया। एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

लड़कियों में गजब का उत्साह दिखा

सोमवार सुबह 9वीं वाहिनी पीएसी के मैदान का नजारा एकदम बदला हुआ था। दौड़ परीक्षा में शामिल होने के लिए मंडलभर से पहुंचीं लड़कियों में गजब का उत्साह दिखा। सुबह चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को मैदान के भीतर एंट्री दी गई। जिसके बाद दौड़ कराई गई। 500 महिला अभ्यर्थियों को दौड़ परीक्षा में शामिल होना था, इसके स्थान पर 478 ने ही दौड़ में प्रतिभाग किया।

चोट से ज्यादा चूक जाने का दर्द

इस दौरान 381 लड़कियों ने समय सीमा के भीतर दौड़कर परीक्षा पास की। 97 लड़कियां समय के भीतर दौड़ पूरी करने में असमर्थ रहीं। 12 से अधिक छात्राएं मैदान में दौड़ लगाते हुए गिरकर बेहोश हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 5 के पैर में फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर चढ़ाया गया है। अस्पताल में भर्ती बेटियों के चेहरों पर चोट से ज्यादा चूक जाने का दर्द दिखा।

Hindi News / Moradabad / UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती दौड़ के बीच पांच महिला अभ्यर्थी घायल, पैर में हुआ फ्रैक्चर, चोट से ज्यादा चूक जाने का दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो