scriptMoradabad News: मुरादाबाद में दावत का हलवा खाना पड़ा भारी, 100 से ज्यादा बीमार, अस्पताल में भर्ती | Food poisoning in Moradabad 100 fall ill after eating carrot halwa | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में दावत का हलवा खाना पड़ा भारी, 100 से ज्यादा बीमार, अस्पताल में भर्ती

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दावत में लोगों को खाना खाने से फूड पॉइजनिंग हो गयी। जिसमे 100 से अधिक लोग बीमार हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरादाबादFeb 11, 2025 / 04:11 pm

Mohd Danish

Food poisoning in Moradabad 100 fall ill after eating carrot halwa

Moradabad News: मुरादाबाद में दावत का हलवा खाना पड़ा भारी..

Food Poisoning In Moradabad: यूपी के मुरादाबाद से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के फरीदनगर गांव में लगन की दावत के बाद 100 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीमारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दूषित मावा और तेल फूड पॉइजनिंग की वजह बताई है।

100 से अधिक फूड प्वाइजनिंग की चपेट में

बता दें कि लगन की रस्म संपन्न होने के बाद लोग खाना खा रहे थे। दावत में पूड़ी, सब्जी, गाजर का हलवा, रसगुल्ला, चिकन, दही का रायता आदि बना था। दावत खाने के बाद जब लोग अपने घरों को पहुंचे तो कुछ देर बाद उन्हें उल्टी, दस्त होने लगा। गांव और दोनों पक्षों के 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से बीमार हो गए। बीमार लोगों के परिजनों ने आनन-फानन बच्चों सहित कई लोगों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस भर्ती दौड़ के बीच पांच महिला अभ्यर्थी घायल, पैर में हुआ फ्रैक्चर, चोट से ज्यादा चूक जाने का दर्द

सैंपल के लिए पहुंची टीम

मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा एसडीएम प्रीति सिंह ने बताया कि लगन का खाना खाने के बाद ग्रामीणों की हालत बिगड़ने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मुरादाबाद से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को जांच के लिए गांव में भेजा गया था, लेकिन सैंपल लेने के लिए दावत में खिलाया गया खाना नहीं मिला है। पुलिस को भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद में दावत का हलवा खाना पड़ा भारी, 100 से ज्यादा बीमार, अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो