इंदौर के कार सवार श्रद्धालु महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाते समय मैहर में हादसे के शिकार हो गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 2 कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो लोग एक ही परिवार के हैं।
पुलिस ने बताया कि इंदौर के इंद्रजीत नगर का कचलानी परिवार कार से महाकुंभ जा रहा था। रविवार सुबह उनकी कार मैहर के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गीता कचलानी और चालक प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ईश्वर कचलानी और उनकी बेटी विनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में विनीता ने भी दम तोड़ दिया।
दोनों घायलों को गंभीर हालत में कटनी रेफर किया गया था। यहां से विनीता को जबलपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें उखड़ गईं। हादसे में 40 साल की गीता कचलानी पति ईश्वर कचलानी, 45 साल के चालक प्रसाद धर्रागवणकर और 19 साल की विनीता कचलानी की मौत हुई। इस प्रकार ईश्वर कचलानी की पत्नी और बेटी, दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कटनी से उनके रिश्तेदार पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ जाने से कार बेकाबू हो गई थी।