scriptमुरादाबाद में रात 8 बजे से वाहनों के लिए बंद होगा हाइवे, दिल्ली और लखनऊ इस रूट से जाएं- moradabad route diversion | moradabad route diversion today news in hindi | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में रात 8 बजे से वाहनों के लिए बंद होगा हाइवे, दिल्ली और लखनऊ इस रूट से जाएं- moradabad route diversion

Moradabad Route Diversion: यूपी के मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सोमवार रात 8 बजे से दिल्ली हाईवे पर जीरो ट्रैफिक लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 26 फरवरी की शाम पांच बजे तक लागू रहेगी।

मुरादाबादFeb 24, 2025 / 06:29 pm

Mohd Danish

moradabad route diversion today news in hindi

moradabad route diversion

Moradabad Route Diversion: बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार है। ऐसे में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए सोमवार रात से मुरादाबाद हाइवे को वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा। इस दौरान केवल कांवड़ियों के जत्थे और उनके वाहन को ही आने-जाने की अनुमति रहेगी। इस दौरान वाहनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

8 बजे से दिल्ली हाईवे पर जीरो ट्रैफिक

मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सोमवार रात 8 बजे से दिल्ली हाईवे पर जीरो ट्रैफिक लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 26 फरवरी की शाम पांच बजे तक लागू रहेगी। हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा। इस दौरान वाहनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

शादी में बाधक बन रहा था प्रेमी, मंगेतर के साथ मिलकर प्रेमिका ने रची खौफनाक साजिश, दोस्तों को भी किया शामिल

एसपी ट्रैफिक ने दी जानकारी

एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सोमवार रात 8 बजे से मुरादाबाद से दिल्ली, मेरठ की ओर जाने वाले सभी वाहन बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली जाएंगे। यह वाहन इसी मार्ग से वापस लौटेंगे। मेरठ जाने के लिए वाहन हापुड़ से मेरठ जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात 8 बजे से बुधवार रात की शाम 5 बजे तक हाईवे पर जीरो ट्रैफिक कर दिया जाएगा।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में रात 8 बजे से वाहनों के लिए बंद होगा हाइवे, दिल्ली और लखनऊ इस रूट से जाएं- moradabad route diversion

ट्रेंडिंग वीडियो