scriptNH-9 पर 4 दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन, मेरठ, देहरादून, दिल्ली और लखनऊ के यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी | NH-9 Route Diversion for 4 days advisory issued for Meerut Dehradun Delhi Lucknow | Patrika News
हापुड़

NH-9 पर 4 दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन, मेरठ, देहरादून, दिल्ली और लखनऊ के यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

NH-9 Route Diversion: महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ को देखते हुए NH-9 पर प्रशासन ने रूट डायवर्जन जारी किया है। यह डायवर्जन 27 फरवरी तक रहेगा।

हापुड़Feb 23, 2025 / 12:37 pm

Sanjana Singh

NH-9 पर 4 दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन (सांकेतिक तस्वीर)

NH-9 पर 4 दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन

NH-9 Route Diversion: महाशिवरात्रि के अवसर पर हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। विशेष रूप से गंगानगरी से कांवड़ लेकर आने वाले और बुलंदशहर की ओर जाने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा व सुगम यात्रा के लिए प्रशासन ने नेशनल हाईवे-9 पर चार दिनों के लिए रूट डायवर्जन लागू करने का फैसला लिया है। यह डायवर्जन 24 फरवरी दोपहर 12 बजे से 27 फरवरी शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी हापुड़ ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए नेशनल हाईवे-9 पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। जाम की स्थिति से बचने और यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। यदि आप इस मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो जानें कि किन वैकल्पिक रास्तों से आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

•दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली/लखनऊ जाने के लिए डासना ईस्टर्न पेरिफेरल से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई से होकर जाना पड़ेगा।

•मेरठ से मुरादाबाद/लखनऊ जाने के लिए मवाना रोड, मीरापुर, बैराज, बिजनौर सिटी होते हुए मुरादाबाद जा सकेंगे।
•मुरादाबाद से दिल्ली/गाजियाबाद जाने के लिए मुरादाबाद, छजलैट कांठ, धामपुर, नगीना, मवाना, किठौर, ततारपुर होकर गाजियाबाद जा सकेंगे। 

•गजरौला से दिल्ली/गाजियाबाद जाने के लिए गजरौला चौपला से मंडी धनौरा, हल्दौर होकर गाजियाबाद जा सकते हैं। 
•मेरठ से बुलंदशहर/संभल/रामपुर जाने के लिए किठौर, मुदाफरा, ततारपुर अंडरपास से होकर बबराला, बहजोई से होकर जा सकेंगे। 

•दिल्ली/पंजाब/राजस्थान से मुरादाबाद/बरेली जाने के लिए लाल कुआं से दादरी, नरौरा, चंदौसी होकर मुरादाबाद जा पाएंगे।
•गाजियाबाद से मुरादाबाद जाने के लिए सोना पेट्रोल पंप से बुलंदशहर, बबराला, चंदौसी होकर मुरादाबाद जा सकेंगे। 

•अलीगढ़ जाने के लिए सोना पेट्रोल पंप से बुलंदशहर होते हुए जा सकेंगे. •अलीगढ़ से देहरादून जाने के लिए ततारपुर चौराहे से मेरठ होते हुए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें

नौचंदी एक्सप्रेस पर फेंका पत्थर, रिटायर्ड विजिलेंस अधिकारी हुए बेहोश, ट्रेन का शीशा टूटा

सभी कट रहेंगे बंद

एसपी हापुड़ ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद और अन्य स्थानों से हजारों शिवभक्त गंगानगरी पहुंचते हैं। इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ब्रजघाट गंगा पुल पर पुलिस बल तैनात रहेगा। यातायात सुचारू रखने के लिए हाईवे पर सभी कट बंद किए जाएंगे, जिससे किसी भी लिंक मार्ग से कोई वाहन नेशनल हाईवे-9 पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।

Hindi News / Hapur / NH-9 पर 4 दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन, मेरठ, देहरादून, दिल्ली और लखनऊ के यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो