scriptMoradabad Crime: मुरादाबाद में बुजुर्ग ग्रामीण के पचास हजार ले उड़े ठग, जांच में जुटी पुलिस | Thugs stole Rs 50,000 from an elderly villager in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Crime: मुरादाबाद में बुजुर्ग ग्रामीण के पचास हजार ले उड़े ठग, जांच में जुटी पुलिस

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में एक बुजुर्ग ने SBI से 50 हजार रुपये निकाले। बाद में दो युवकों ने उन्हें पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठग लिया।

मुरादाबादFeb 11, 2025 / 07:43 pm

Mohd Danish

Thugs stole Rs 50,000 from an elderly villager in Moradabad

Moradabad Crime: मुरादाबाद में बुजुर्ग ग्रामीण के पचास हजार ले उड़े ठग..

Moradabad Crime: बुजुर्ग तन्नू सिंह मंगलवार को SBI की शाखा सुरजन नगर से पैसे निकालने आए थे। बुजुर्ग ने पचास हजार रुपए का चेक कैशियर को जमा करके पचास हजार रुपए निकले। पैसे निकाल कर वह बैंक में लगी बेंच पर बैठकर उनको गिनने लगे। इसी बीच दो अनजान युवक बुजुर्ग की दोनों साइड में आकर बैठ गए। दोनों युवक ग्रामीण बुजुर्ग से मीठी-मीठी बातें करने लगे और इन पैसों को दोगुना करने का लालच दिया। बुजुर्ग ग्रामीण दोनों युवकों की बातों में आ गया और अपने पैसों को उन दोनों युवकों को दे दिया।
यह भी पढ़ें

कावड़ यात्रा की तैयारी, 16 फरवरी से बिजनौर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद, पुलिस अलर्ट

दोनों युवक बुजुर्ग ग्रामीण को बैंक से निकालकर रोड पर आए और थोड़ी दूर उसके साथ चलने के बाद बुजुर्ग को झांसा देकर रफू चक्कर हो गए। बुजुर्ग ने अपने परिजनों को सूचना दी तथा अंजान युवकों के द्वारा धोखाधड़ी करके पचास हजार रुपए ठगने की सुरजन नगर पुलिस चौकी में सूचना दी। सुरजन नगर चौकी इंचार्ज ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी से दोनों युवकों की फुटेज मिल गई है। फोटो की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Crime: मुरादाबाद में बुजुर्ग ग्रामीण के पचास हजार ले उड़े ठग, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो