scriptUP Weather: वेलेंटाइन-डे पर बिगड़ेगा यूपी का मौसम, जानें कहां-कहां होगी बारिश, दो दिनों तक तेज हवा का अलर्ट | UP's weather will deteriorate on Valentine's Day | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: वेलेंटाइन-डे पर बिगड़ेगा यूपी का मौसम, जानें कहां-कहां होगी बारिश, दो दिनों तक तेज हवा का अलर्ट

UP Weather Forecast: यूपी में ठंड कम होने लगी है। हालांकि कुछ दिनों से तेज हवा चलने से मौसम में हल्की ठंड बढ़ी है। मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल और बिजनौर जिलों में सुबह से बहुत तेज हवा चल रही है।

मुरादाबादFeb 13, 2025 / 08:16 am

Mohd Danish

UP's weather will deteriorate on Valentine's Day

UP Weather: वेलेंटाइन-डे पर बिगड़ेगा यूपी का मौसम..

UP Weather Update: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है। साथ ही 14 तारीख से प्रदेश में रात और सुबह में कहीं-कहीं कोहरे का असर दिख सकता है। अभी कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। 15 से 17 फरवरी के बीच यूपी के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह कहीं-कहीं छिछला कोहरा छा सकता है।

यूपी में बारिश की संभावना

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से यूपी के कई इलाकों में ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है। जिससे वहां दिन में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। इन इलाकों में तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। IMD के अनुसार 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यहां चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में दो दिन तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी संभाग के वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, आज़मगढ़, रायबरेली, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद और औरैया में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 फरवरी को इन जिलों में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: वेलेंटाइन-डे पर बिगड़ेगा यूपी का मौसम, जानें कहां-कहां होगी बारिश, दो दिनों तक तेज हवा का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो