scriptअधिकारी-बाबू की डांट से खेल एवं कल्याण विभाग की महिला कर्मचारी बेहोश, अस्पताल में भर्ती | Female instructor fainted due to scolding by officer-clerk, admitted in hospital, complaint | Patrika News
मुरैना

अधिकारी-बाबू की डांट से खेल एवं कल्याण विभाग की महिला कर्मचारी बेहोश, अस्पताल में भर्ती

MP News: जिला खेल एवं कल्याण विभाग की महिला कर्मचारी से बाबू व अधिकारी ने तल्ख भाषा में बात की तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह बेहोश होकर कार्यालय में ही जमीन पर गिर पड़ी।

मुरैनाMay 25, 2025 / 01:38 pm

Avantika Pandey

MP News Morena

डांटा के बाद महिला प्रशिक्षक बेहोश

MP News: मुरैना जिला खेल एवं कल्याण विभाग की महिला कर्मचारी से बाबू व अधिकारी ने तल्ख भाषा में बात की तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह बेहोश होकर कार्यालय में ही जमीन पर गिर पड़ी। एबुलेंस से महिला को असपताल भेजा गया, जहां दो दिन से इलाज जारी है।

ये है वजह

जानकारी के अनुसार खेल विभाग में दिव्यांशी बघेल हॉकी खेल में मानसेवी प्रशिक्षक के पद पर तैनात हैं। इन दिनों स्टेडियम में मरम्त का कार्य चल रहा है इसलिए पर्याप्त खेल मैदान नहीं मिल रहा है फिर भी कम जगह में हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक दिव्यांशी के अनुसार खेल विभाग के बाबू दिलीप माहौर रोजाना हाजिरी रजिस्टर को ताले में रखते हैं। जब भी हस्ताक्षर करना होता हैं तब रजिस्टर को बाबू ताले से निकालते हैं।
दो दिन बाबू दिलीप ऑफिस नहीं आए तो मैंने हस्ताक्षर नहीं कर पाए तो शुक्रवार को कार्यालय पहुंचकर बाबू दिलीप माहौर से रजिस्टर मांगा तो उन्होंने कहा कि अब हस्ताक्षर नहीं हो सकते। इसी बात पर बहस हो गई और तभी खेल अधिकारी भी आ गए और बाबू व अधिकारी दोनों ने महिला गलत तरीके से बात की तो वह घबरा गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।

अधिकारी प्रशांत कुशवाह डरे हुए हैं…

महिला प्रशिक्षक का कहना है कि मेरी वरिष्ठ अधिकारियों से बात हो गई, अभी इलाज करा रही हूं, सोमवार को लिखित शिकायत करूंगी। वहीं इस मामले को लेकर जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी प्रशांत कुशवाह डरे हुए हैं, इसलिए वह सामने आने से घबरा रहे हैं, उनको मोबाइल पर दो बार कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
खेल प्रशिक्षक दिव्यांशी बघेल लंबे समय तक अनुपस्थित रहती है, फिर हस्ताक्षर के लिए दबाव बनाती हैं। शुक्रवार को जिस समय वह आई, उस समय खेल अधिकारी भी मौजूद थे, बहसबाजी हुई, उसके बाद उसका स्वास्थ्य खराब हुआ तो उसको जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।- दिलीप माहौर, लिपिक खेल विभाग
खेल विभाग में महिला प्रशिक्षक के साथ क्या बात हुई है, यह मामला अभी तक हमारे पास नहीं आया है, अगर शिकायत आएगी तो जांच कराएंगे।- सुरेन्द्रपाल सिंह डावर, एडीशनल एसपी

Hindi News / Morena / अधिकारी-बाबू की डांट से खेल एवं कल्याण विभाग की महिला कर्मचारी बेहोश, अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो