शनिश्चरी अमावस्या के मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने शनि मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। उन्होंने पानी की टंकियों की व्यवस्था, पार्किंग सुविधा, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, टेंट की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, ग्वालियर मार्ग पर सड़कों को ठीक कराने, बेरिकेडिंग और मंदिर परिसर में अनुशासन बनाए रखने के लिए नाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
भारत में नहीं दिखेगा साल का पहला सूर्यग्रहण
शनिश्चरी अमावस्या के दिन 29 मार्च को इस वर्ष का पहला सूर्यग्रहण भी पड़ रहा है। भारतीय समयानुसार यह ग्रहण दोपहर 2:21 बजे स्पर्श करेगा, 4:17 बजे अपने मध्य चरण में पहुंचेगा और शाम 6:14 बजे समाप्त होगा। हालांकि, यह सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। यह यूरोप, उत्तरी रूस और उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका में देखा जा सकेगा। भारत में ग्रहण दिखाई न देने के कारण इसके सूतक, पालक और धार्मिक नियम मान्य नहीं होंगे।