scriptएमपी के मुरैना में बीजेपी नेत्री और उसके डॉक्टर पति की शर्मनाक करतूत | Shameful act of BJP leader and her doctor husband in Morena | Patrika News
मोरेना

एमपी के मुरैना में बीजेपी नेत्री और उसके डॉक्टर पति की शर्मनाक करतूत

morena bjp मध्यप्रदेश में एक बीजेपी नेत्री और उसके पति की शर्मनाक करतूत उजागर हुई है।

मोरेनाMar 29, 2025 / 03:19 pm

deepak deewan

Shameful act of BJP leader and her doctor husband in Morena

Shameful act of BJP leader and her doctor husband in Morena

Morena BJP – मध्यप्रदेश में एक बीजेपी नेत्री और उसके पति की शर्मनाक करतूत उजागर हुई है। भाजपा नेत्री और उसके डॉक्टर पति पर अवैध गर्भपात में केस दर्ज किया गया है। मुरैना में नर्सिंग छात्रा से रेप के बाद अवैध गर्भपात पर ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने सबलगढ़ बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा व पत्नी भाजपा नेत्री डॉ. मनु शर्मा पर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने रेप में श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के बरौठा निवासी पुष्पेंद्र रावत व जीजा पान सिंह पर केस दर्ज किया था। वहीं ग्वालियर के हजीरा थाने में गर्भपात कराने वाले डॉक्टर दंपती के अलावा आरोपी के भाई, चाचा, बहनों पर भी केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि रेप पीड़िता का भाजपा नेत्री व सबलगढ़ बीएमओ ने अपने नर्सिंग होम पर अवैध गर्भपात किया था।
ग्वालियर जिले के हजीरा थाने में शादी का झांसा देने, वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर रेप करने वाले आरोपी युवक और उसके जीजा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने वाली नर्सिंग छात्रा का अवैध रूप से गर्भपात भी कराया गया था। यह खुलासा 23 मार्च को हजीरा थाने में दर्ज एफआईआर में हुआ है। इस मामले में हजीरा पुलिस ने सबलगढ़ की भाजपा नेत्री डॉ. मनु शर्मा और सिविल हॉस्पिटल सबलगढ़ में पदस्थ उनके बीएमओ पति डॉ. राजेश शर्मा को भी अवैध रूप से गर्भपात करने के मामले में आरोपी बनाया गया है।
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मुरैना में संचालित आरएल नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली यूपी के जिला रायबरेली की 23 साल की छात्रा ने हजीरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि बरोठा सबलगढ़ निवासी आरोपी पुष्पेंद्र रावत ने 28 मार्च 2024 से 29 अगस्त 2024 तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस दौरान उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो खींच लिए।
यह भी पढ़ें

अर्श से फर्श पर पहुंचा भोपाल का बड़ा बिल्डर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाई प्रॉपर्टी भी अटैच हुईं

यह भी पढ़ें

अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल

इसके बाद आरोपी युवक के जीजा पानसिंह रावत निवासी गढ़ीपुरा जौरा ने भी मामले को सुलझाने के नाम पर जौरा ले जाकर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा।
पीड़िता गर्भवती हुई तो सबलगढ़ बीएमओ ने किया अबॉर्शन, पत्नी भी आरोपी– पीड़िता नर्सिंग छात्रा ने बताया कि रेप के बाद वह गर्भवती हो गई तो इसकी शिकायत करने के लिए वह आरोपी युवक के भाई पुष्पेंद्र के पास सबलगढ़ पहुंची। यहां आरोपी पुष्पेंद्र के बड़े भाई अरविंद, बहन राधा और रीना पेटदर्द का इलाज कराने के नाम पर 26 अगस्त 2024 को सबलगढ़ सिविल हॉस्पिटल के बीएमओ डॉ.राजेश शर्मा के संतर नंबर-4 में संचालित केडी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉ. राजेश शर्मा ने अपनी पत्नी भाजपा नेत्री मनु शर्मा के साथ मिलकर मेरा गर्भपात करवा दिया। आरोपियों ने युवती को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो तुहे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। हजीरा थाना पुलिस ने इस मामले में नर्सिंग छात्रा के साथ रेप करने वाले युवक, उसके चाचा, भाई, बहनों सहित अवैध रूप से अबॉर्शन करने वाले सबलगढ़ बीएमओ व उनकी पत्नी के विरुद्ध ग्वालियर के हजीरा थाने में केस दर्ज कर लिया है।
पेट में तेज दर्ज के बाद कराया गर्भपात
छह माह का गर्भ हो जाने से पेट में तेज दर्द होने लगा। तब वह पुष्पेंद्र के गांव गई और उसके परिजनों को यह बात बताई
परिजनों ने उसे सबलगढ़ के संतर नंबर चार स्थित केडी हास्पिटल में भर्ती कराया। यहां सबलगढ़ के बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा और डॉ. मनु शर्मा ने गर्भपात किया।
डॉक्टर ने फेल कराने की धमकी दी
पीड़िता ने गर्भपात से निकाले गए बच्चे और डॉक्टर की अपने मोबाइल से फोटो ले ली। इस पर डॉक्टर ने धमकाया कि नर्सिंग कॉलेज के डॉयरेक्टर उसके परिचित हैं, उनसे कहकर तुम्हें फेल करा देंगे। चुपचाप पढ़ाई पर ध्यान दो। बताया जा रहा है कि नर्सिंग कॉलेज डॉ. राजेश शर्मा के ससुर का है।

Hindi News / Morena / एमपी के मुरैना में बीजेपी नेत्री और उसके डॉक्टर पति की शर्मनाक करतूत

ट्रेंडिंग वीडियो