scriptमाफिया हावी: विश्व विद्यालय परीक्षाओं में सीरीज से खुलेआम नकल | Patrika News
मोरेना

माफिया हावी: विश्व विद्यालय परीक्षाओं में सीरीज से खुलेआम नकल

– कॉलेज की परीक्षाओं के लिए हायरसेकेंडरी स्कूलों को बनाया परीक्षा केंद्र, उसी स्कूल के शिक्षक करा रहे हैं नकल

मोरेनाMar 30, 2025 / 02:22 pm

Ashok Sharma

मुरैना. चंबल में शिक्षा माफिया फिर से हावी हो गया है। विश्व विद्यालय परीक्षाओं में सीरीज से खुलेआम नकल हो रही है। खास बात तो यह है कि कॉलेज की परीक्षाओं के लिए हायरसेकेंडरी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यहां स्कूल शिक्षक ही सीरीजों से नकल करा रहे हैं।
शासकीय पं. नेहरू उमावि बानमोर में शनिवार की सुबह 10:17 बजे पत्रिका प्रतिनिधि ने देखा तो नजारा चौकाने वाला सामने आया। यहां परीक्षार्थियों की टेबिलों पर कुछ पर सीरीज, कुछ पर सीरीज से फाड़ा गया पेज रखे थे, जिससे नकल की जा रही थी। इसके अलावा ड्यूटी दे रहे वीक्षक कुर्सी पर बैठे थे, उनके टेबिल पर भी सीरीज रखी थी। पूरे कमरे की स्थिति यह थी कि अगर पर्यवेक्षक चेक करते तो बोरा भरकर नकल निकल सकती थी लेकिन कोई रोक टोक नहीं थीं। पंडित नेहरू स्कूल को पंडित नेहरू महाविद्यालय बानमोर, जीएलएस कॉलेज बानमोर, श्रीमती रामदेवी कॉलेज, शासकीय कॉलेज रिठौरा सहित छह कॉलेजों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। खास बात यह है कि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस तैनात नहीं हैं, इसलिए केन्द्रों पर नकल कराने असमाजिक तत्व भी तैनात रहते हैं।

लॉ कॉलेज बनाया जा सकता है परीक्षा केन्द्र

बानामोर में परीक्षा केन्द्र के लिए जगह नहीं थी तो हायरसेकेंडरी स्कूल का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जबकि जिला मुख्यालय पर लॉ कॉलज को परीक्षा केन्द्र बनाया जा सकता था, यहां पर्याप्त जगह भी है लेकिन माफिया की सांठगांठ के चलते मनमाने परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

इन परीक्षा केन्द्रों पर भी हो रही है नकल

विश्वविद्यालय के परीक्षा केन्द्र टी एस एस महाविद्यालय मुरैना, पीएसयू कॉलेज मुरैना, के एस महाविद्यालय, एस डी एम जे मुरैना गांव, पोरसा के आर बी एस कॉलेज जोंटई, एनए एस महाविद्यालय पोरसा सहित पोरसा, कैलारस के प्राइवेट कॉलेजों में भी नकल की शिकायत मिल रही हैं।

हर कॉलेज पर खड़े माफिया के लोग

विश्वविद्यालय व लीड कॉलेज का उडऩदस्ता जहां से भी निकलता है, तुरंत परीक्षा केन्द्रों पर सूचना पहुंच जाती है। रायरू, और मुरैना से जैसे ही जांच दल जिस तरफ जाता है, हर जगह माफिया के लोग तैनात हैं, जो विश्व विद्यालय सहित अन्य पैनल दल के वाहन का फोटो लेकर माफिया के लोग संबंधित परीक्षा केन्द्र पर भेज देते हैं जिससे केन्द्र पर सभी अलर्ट मोड़ पर आ जाते हैं।
हायरसेकेंडरी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, यह गलत है क्योंकि एक अप्र्रैल से हमारे स्कूल खुलेंगे, पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित होगी। हमने किसी को कोई अनुमति नहीं दी हैं, संबंधित प्राचार्यों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा कि किसकी अनुमति से स्कूलों में कॉलेज के परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

एस के सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी, मुरैना

कॉलेजों में नकल रोकने विश्व विद्यालय के अलावा लीड कॉलेज से बनाया गया पैनल लगातार निरीक्षण कर रहा है। पं. नेहरू स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर नकल को लेकर हम विश्व विद्यालय को अवगत कराएंगे। हमारी टीम भी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच रही है। आज दिमनी, अंबाह, पोरसा टीम गई थी, वहां तीन के करीब नकल प्रकरण भी बनाए हैं।

भारती शुक्ला, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय लीड कन्या महाविद्यालय, मुरैना

Hindi News / Morena / माफिया हावी: विश्व विद्यालय परीक्षाओं में सीरीज से खुलेआम नकल

ट्रेंडिंग वीडियो