महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को बीते बमुश्किल छह महीने बाद ही ठाकरे गुट के एक-दो नहीं बल्कि पूरे छह सांसद पाला बदल सकते है।
बताया जा रहा है कि सभी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे। जबकि कुल संख्या के दो-तिहाई होने की वजह से उनके खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई भी नहीं हो सकेगी। फिलहाल अधिकारिक तौर पर दोनों ही दलों की ओर से इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन बीते कुछ समय से राज्य भर में ‘ऑपरेशन टाइगर’ की चर्चा जोरों पर है।
2022 में शिवसेना के दो धड़ों में बंटने के ढाई साल बाद एक बार फिर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी में भूचाल आने के संकेत मिल रहे हैं। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना में उद्धव गुट के छह सांसद शामिल होंगे। उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) के लोकसभा में 9 सांसद और राज्यसभा में दो सांसद- संजय राउत और प्रियंका चतुवेर्दी हैं।
एकनाथ शिंदे की शिवसेना द्वारा ऑपरेशन टाइगर और ऑपरेशन धनुष-बाण चलाने की चर्चा जोरों पर है। कुछ हफ्ते पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता और उद्योग मंत्री उदय सामंत ने संकेत दिया था कि उद्धव ठाकरे को फिर से झटका लगने वाला है। इसके बाद अब खबर आ रही है कि लोकसभा में ठाकरे के छह सांसद जल्द ही शिंदे सेना में शामिल होंगे।
इस बीच, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर कौन-कौन से सांसद उद्धव का साथ छोड़ने वाले हैं। संभावना जताई जा रही है कि कुछ पूर्व विधायक और नेता भी उनके साथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे। संसद के आगामी सत्र से पहले या इसके बीच दलबदल हो सकती है।
माना जा रहा है कि ये छह सांसद अपने राजनीतिक भविष्य के खातिर यह कदम उठाने वाले है, क्योंकि राज्य और केंद्र दोनों ही जगहों पर अगले पांच साल बीजेपी नीत गठबंधन की सरकार रहेगी। 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद पार्टी के 18 में से 12 सांसद शिंदे गुट में चले गए थे।
इस बीच, ऑपरेशन टाइगर पर प्रतिकिया देते हुए उद्धव गुट के लोकसभा सांसद राजाभाऊ वाजे ने दलबदल की अटकलों को खारिज किया है और दावा किया कि ऐसी कोई चर्चा नहीं चल रही है।
ऑपरेशन टाइगर की चर्चा के बीच नई दिल्ली में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने गुरुवार को अपने संसदीय कार्यालय का उद्घाटन किया। जिसमें पार्टी के लोकसभा के 9 में से 8 सांसद और राज्यसभा के दोनों सांसद शामिल हुए। इस दौरान संजय राउत, अनिल देसाई, ओमराजे निंबालकर, भाऊसाहेब वाकचौरे, संजय दिना पाटील, राजाभाऊ वाजे, संजय देशमुख, नागेश पाटील, प्रियंका चतुर्वेदी व अन्य नेता उपस्थित थे।
Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में फिर सियासी भूचाल के संकेत, उद्धव खेमे के 9 में से 6 सांसद बदलेंगे पाला? चर्चा में चौंकाने वाले नाम