Samruddhi Mahamarg Accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि महामार्ग पर भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई।
इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दिल दहलाने वाला हादसा गुरुवार सुबह करीब 9 बजे दुसरबीड टोल प्लाजा के पास हुआ।
मुंबई से अकोला जा रही कार नागपुर कॉरिडोर पर तेज रफ्तार में थी। तभी चालक अभिजीत अर्जुन चव्हाण (35, निवासी मुंबई) का कार पर से नियंत्रण छूट गया, जिससे गाड़ी क्रैश बैरियर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बैरियर की लोहे की पट्टी कार के अगले हिस्से को चीरती हुई आर-पार निकल गई। टक्कर के तुरंत बाद सीएनजी कार में आग भड़क उठी। कार में अंदर बैठे गणेश सुभाष टेकाले (40) और राजू महंतलाल जयसवाल (32) जिंदा जल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, चालक अभिजीत ने किसी तरह कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही किनगांव राजा पुलिस स्टेशन की टीम और हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को बीबी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि जल चुकी कार से शवों को बाहर निकाला। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिंदखेड राजा ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया और हाईवे पर यातायात बहाल किया गया।
Hindi News / Mumbai / Maharashtra: समृद्धि महामार्ग पर बड़ा हादसा, CNG कार जलकर खाक, 2 लोग जिंदा जले