बाद में भानुप्रताप व उसकी बहन रेखा ने 17 अक्टूबर 2024 को व्हाट्सऐप कॉल करके कहा कि घर से बाहर निकल वरना हम लोग घर पहुंच जाएंगे। बद्नामी के डर से वह 18 अक्टूबर को एक जगह पहुंची। तब भानुप्रताप वहां आया और उसका मोबाइल व आभूषण छीन लिए तथा कोर्ट में उसके हस्ताक्षर करवा लिए। उसके 15 दिन बाद दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी उसे बिहार तथा अपने गांव जानादेसर भी ले गया।
यह भी पढ़ें