scriptजीजा ने साली के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, बड़ी बहन ने भी दिया था पूरा साथ, नर्सिंग टीचर हत्याकांड में मुख्य आरोपी दंपति गिरफ्तार | Nagaur Sahdev Murder Case Update And Ajmer Nursing Teacher Honour Killing Accused Couple Arrested | Patrika News
नागौर

जीजा ने साली के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, बड़ी बहन ने भी दिया था पूरा साथ, नर्सिंग टीचर हत्याकांड में मुख्य आरोपी दंपति गिरफ्तार

Rajasthan Crime News: जायल के सहदेव जाट का अपहरण व हत्या के मामले में अब तक फरार चल रहे मुख्य आरोपी नागौर के कुचेरा खेड़ा के महिपाल जाट और उसकी पत्नी ललिता को नागौर से गिरफ्तार किया है।

नागौरJul 08, 2025 / 08:19 am

Akshita Deora

मृतक दंपति और गिरफ्तार आरोपी दंपति (फोटो: पत्रिका)

Nagaur Sahdev Murder Case: जायल के बहुचर्चित सहदेव जाट हत्याकांड के मुख्य आरोपी महिपाल जाट और उसकी पत्नी ललिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या की वारदात के बाद से फरार थे। अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दोनों को नागौर से दबोचा। ललिता प्रकरण में आत्महत्या कर चुकी करिश्मा की बड़ी बहन है। करिश्मा (महिपाल जाट की साली) सहदेव से शादी कर साथ रह रही थी। इससे उसके परिजन नाराज थे। इसी कारण महिपाल और ललिता ने सहदेव की हत्या का षड़यंत्र रचा। मृतका के पिता व चाचा अभी फरार हैं। थानाप्रभारी शम्भूसिंह शेखावत ने बताया कि जायल के सहदेव जाट का अपहरण व हत्या के मामले में अब तक फरार चल रहे मुख्य आरोपी नागौर के कुचेरा खेड़ा के महिपाल जाट और उसकी पत्नी ललिता को नागौर से गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

प्रारंभिक पड़ताल के अनुसार महिपाल और उसकी पत्नी ललिता ने ही अपने साडू व बहनोई सहदेव जाट को अजमेर से अगवाकर सबक सिखाने का षड़यंत्र रचा था। महिपाल ने ससुर व चचिया ससुर की मदद से सहदेव को पुरानी आरपीएससी भवन के सामने से अगवा किया, फिर हत्या कर शव को जायल तेजासर के निकट खेत में फेंक दिया था।

मृतका के पिता व चाचा की तलाश

प्रकरण में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस पूर्व में जायल निवासी कुन्नाराम(53), धारणा निवासी ओमप्रकाश(40), करिश्मा के चाचा रामकिशोर जाट(33), बोलेरो कैम्पर चालक नागौर खाटू कसनाऊ निवासी कैलाशराम जाट को गिरफ्तार कर चुकी है। चारों को न्यायिक अभिरक्षा में हैं। पुलिस को प्रकरण में सहदेव की प्रेमिका व पत्नी करिश्मा के पिता बस्तीराम जाट, चाचा रामप्रताप समेत अन्य लोगों की तलाश है। गौरतलब है कि करिश्मा ने प्रेमी व पति सहदेव जाट की हत्या के बाद 26 जून को अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली ।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार 14 जून को नागौर जिले के रोल रातंगा निवासी रामदेव जाट (60) ने रिपोर्ट दी कि 12 जून को उसका बेटा सहदेव जाट(28) परीक्षा देने अजमेर आया था। वह 13 जून को केन्द्रीय बस स्टेण्ड अजमेर से वापस घर जाने के लिए रवाना हुआ। यहां अजमेर बस स्टैण्ड पर उसी समय उसके बेटे की पत्नी करिश्मा का बहनोई महिपाल, उसकी पत्नी ललिता मिले। आपसी विवाद के बाद काका ससुर रामकिशोर, ससुर बस्तीराम व कुन्नाराम रलिया उसे अगवाकर ले गए। 14 जून शाम को सहदेव का शव जायल तेजासर के निकट खेत में पड़ा मिला। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अपहरण, हत्या का प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू किया।

यूं रचा था षड्यंत्र

मामले के अनुसार 13 जून को सहदेव नर्सिंग ग्रेड द्वितीय की परीक्षा देने के लिए अजमेर आया था। इधर, उसकी बड़ी साली ललिता भी पति महिपाल जाट के साथ परीक्षा देने अजमेर आई। ललिता व महिपाल ने सहदेव को अजमेर रोडवेज बस स्टैण्ड पर देखा। यहां उनकी आपस में कहासुनी हो गई। सहदेव के अजमेर में मौजूदगी की सूचना महिपाल व ललिता ने अपने पिता व रिश्तेदार को दी । महिपाल व ललिता ने सहदेव को अगवा करने का षड़यंत्र रचते हुए रिश्तेदारों को बुलवाया था। आरोपी सहदेव को पुरानी आरपीएससी भवन के सामने से अगवाकर ले गए।

Hindi News / Nagaur / जीजा ने साली के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, बड़ी बहन ने भी दिया था पूरा साथ, नर्सिंग टीचर हत्याकांड में मुख्य आरोपी दंपति गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो