scriptनागौर जिले में अब 12 पंचायत समितियां और 341 ग्राम पंचायतें होंगी | Patrika News
नागौर

नागौर जिले में अब 12 पंचायत समितियां और 341 ग्राम पंचायतें होंगी

जिला कलक्टर ने किया ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों का पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन व नवसृजन

नागौरApr 09, 2025 / 11:30 am

shyam choudhary

नागौर. जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन व नवसृजन को लेकर पिछले काफी समय से चल रही कसरत के बाद सोमवार को जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सूचना जारी करते हुए 6 मई तक आपत्तियां मांगी है। जिला कलक्टर की ओर से किए गए पंचायतों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन व नवसृजन के बाद नागौर जिले में अब 8 जगह 12 पंचायत समितियां होंगी, जबकि ग्राम पंचायतों की संख्या 341 हो जाएगी। डीडवाना-कुचामन जिला अलग होने के बाद नागौर जिले में पहले 260 ग्राम पंचायतें थी, जिनमें से ताऊसर, चैनार को नगर परिषद नागौर में शामिल करने तथा डूकोसी व कुम्हारी को बासनी नगर पालिका में शामिल करने से चार ग्राम पंचायतें कम हो गई, वहीं 85 ग्राम पंचायतें नई बनाई गई हैं।
नागौर में अब यह रहेगी स्थिति

पंचायत समितियां – 12

ग्राम पंचायतें – 341

ये बनी नई पंचायत समिति

नागौर से अलाय, खींवसर से पांचौड़ी, मेड़ता से गोटन व जायल से डेह को नई पंचायत समिति बनाया गया है।
किसमें कितनी ग्राम पंचायतें

पंचायत समिति – पहले – अब

नागौर – 39 – 25

अलाय – नवगठित – 26

खींवसर – 35 – 26

पांचौड़ी – नवगठित – 25
मूण्डवा – 31 – 38

जायल – 37 – 30

डेह – नवगठित – 23

मेड़ता – 40 – 26

गोटन – नवगठित – 23

रियां – 20 – 25
भैरूंदा – 23 – 29

डेगाना – 35 – 45

नागौर में ये ग्राम पंचायतें बनी नई

नागौर पंचायत समिति में कादरपुरा, इंदास, बू-कर्मसोता, सारणवास, नया गांव, झटेरा, तितरी, हिंगोणिया, डेरवा, गोगानाडा, भदवासी, पोटलिया मांजरा, पींपासर, गोरेरा, चारणीसरा व सुरजाणा को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है।

Hindi News / Nagaur / नागौर जिले में अब 12 पंचायत समितियां और 341 ग्राम पंचायतें होंगी

ट्रेंडिंग वीडियो