नागौर में अब यह रहेगी स्थिति पंचायत समितियां – 12 ग्राम पंचायतें – 341 ये बनी नई पंचायत समिति नागौर से अलाय, खींवसर से पांचौड़ी, मेड़ता से गोटन व जायल से डेह को नई पंचायत समिति बनाया गया है।
किसमें कितनी ग्राम पंचायतें पंचायत समिति – पहले – अब नागौर – 39 – 25 अलाय – नवगठित – 26 खींवसर – 35 – 26 पांचौड़ी – नवगठित – 25
मूण्डवा – 31 – 38 जायल – 37 – 30 डेह – नवगठित – 23 मेड़ता – 40 – 26 गोटन – नवगठित – 23 रियां – 20 – 25
भैरूंदा – 23 – 29 डेगाना – 35 – 45 नागौर में ये ग्राम पंचायतें बनी नई नागौर पंचायत समिति में कादरपुरा, इंदास, बू-कर्मसोता, सारणवास, नया गांव, झटेरा, तितरी, हिंगोणिया, डेरवा, गोगानाडा, भदवासी, पोटलिया मांजरा, पींपासर, गोरेरा, चारणीसरा व सुरजाणा को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है।