नागौर. राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के नागौर-जोधपुर सेक्शन को फोरलेन किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के नागौर बायपास से नेतड़ा गांव तक (नागौर-नेतड़ा पैकेज प्रथम व द्वितीय) 87.63 किमी लंबे हिस्से को पेव्डशोल्डर के साथ चार लेन में चौडाईकरण के लिए 787.33 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति प्रदान की गई है। यह जानकारी खुद केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया हेंडर एक्स पर साझा की।
नागौर बायपास से नेतड़ा तक बनेगा फोरलेन मंत्री गडकरी ने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 का नागौर-खींवसर-सोयला-नेतड़ा खंड (87 किलोमीटर) पेव्डशोल्डर के साथ 2-लेन का है, जबकि नेतड़ा से मंडोर खंड (जोधपुर) पहले से ही फोरलेन का है। नागौर से जोधपुर खंड पर 16,000 पीसीयू से अधिक औसत दैनिक यातायात को ध्यान में रखकर इस 87 किमी के हिस्से को बढ़ते यातायात और सडक़ उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को समायोजित करने के लिए पेव्डशोल्डर के साथ चार लेन की सडक़ में अपग्रेड किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत बावड़ी में 6.55 किमी लंबे बायपास का निर्माण भी किया जाएगा, जिसके माध्यम से बावड़ी शहर सहित पूरे खंड के यातायात को कम करने में मदद करेगी। साथ ही यह परियोजना खींवसर के चूना खनन क्षेत्रों के साथ-साथ नागौर जिले के सीमेंट उद्योगों को भी बेहतर संपर्क प्रदान करेगी तथा क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
पत्रिका ने 16 नवम्बर 2022 को समाचार प्रकाशित कर बताया था कि फोरलेन बनेगापत्रिका ने लगातार उठाया मामला गौरतलब है कि नागौर-जोधपुर रोड पर पिछले काफी समय से दो जगह टोल वसूला जा रहा है, लेकिन समय पर इस सडक़ की मरम्मत नहीं हो पाई। हालांकि एनएच ने इसके लिए बजट जारी करते हुए टेंडर भी किए, लेकिन ठेकेदार ने काम नहीं किया। इस सडक़ पर यातायात भार भी अधिक है। इसको देखते हुए पत्रिका ने समाचार प्रकाशित कर फोरलेन की आवश्यकता बताई। इस पर सडक़ परिवहन मंत्रालय ने करीब ढाई साल पहले 16 नवम्बर 2022 को डीपीआर तैयार करने के लिए बजट दिया था, जिसको लेकर पत्रिका ने ‘नागौर से जोधपुर तक बनेगा फोरलेन’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। ठेकेदार को जनवरी 2023 तक डीपीआर तैयार करनी थी, लेकिन उसने बीएसआर रेट से कम रेट पर ठेका लेकर काम अटका दिया। लम्बे समय तक डीपीआर का काम पूरा नहीं होने पर पत्रिका ने 2 अगस्त 2024 को समाचार प्रकाशित कर बताया कि ठेकेदार ने पहले तो काम बीएसआर रेट से नीचे ले लिया और अब काम नहीं कर रहा है।
2 अगस्त 2024 को पत्रिका ने समाचार प्रकाशित कर बताया कि ठेकेदार डीपीआर बनाने में देरी कर रहा है पत्रिका ने बताया कि समय पर यदि डीपीआर बन जाती तो एक साल पहले ही फोरलेन की स्वीकृति आ जाती। समाचार प्रकाशित होने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 7 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखकर ठेकेदार को ब्लेकलिस्ट करने व डीपीआर का काम जल्द पूरा कराने की मांग की। इसके बाद सांसद ने मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर फोरलेन की स्वीकृत समय पर देने की मांग की।
सांसद बेनीवाल ने कहा – आवागमन सुलभ होगा नागौर बायपास से जोधपुर जिले के नेतड़ा गांव तक 87.63 किमी लंबे हिस्से को पेव्डशोल्डर के साथ फोरलेन बनाने के लिए 787.33 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी होने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस परियोजना से नागौर जिले को विशेष लाभ मिलेगा। नागौर-चिमरानी – खरनाल – भाकरोद – खींवसर-सोयला-रातड़ी- खेड़ापा – बावड़ी – नेतड़ा तक फोरलेन सडक़ बनने से आवागमन सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही नागौर से सालासर तक फोरलेन सडक़ की डीपीआर बन जाएगी और उसकी भी स्वीकृति जल्द से जल्द निकलवाने का प्रयास किया जाएगा।
फोरलेन की स्वीकृति मिली केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय ने सोमवार को नागौर के बायपास से नेतड़ा तक 87 किलोमीटर फोरलेन के लिए 787.33 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया अपनाकर काम शुरू करवाया जाएगा।
– दीपक परिहार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी एनएच, नागौर
Hindi News / Nagaur / डेढ़ घंटे में पूरा होगा नागौर से जोधपुर तक का सफर, नागौर से नेतड़ा तक 787 करोड़ से बनेगा 87.63 किमी का फोरलेन