scriptअहमदाबाद प्लेन क्रैश के राज का होगा खुलासा! आज आ सकती है जांच की रिपोर्ट | Ahmedabad plane crash investigation report may come today | Patrika News
राष्ट्रीय

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के राज का होगा खुलासा! आज आ सकती है जांच की रिपोर्ट

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की रिपोर्ट आज जारी हो सकती है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो इस मामले की जांच कर रहा है।

भारतJul 11, 2025 / 04:53 pm

Himadri Joshi

Ahmedabad plane crash

Ahmedabad plane crash ( photo -ani )

अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को एक महीना पूरा हो चूका है। 12 जून को हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में विमान में सवार 260 लोगों में से एक व्यक्ति को छोड़ कर बाकि सभी की मौत हो गई थी। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरी थी लेकिन इसके 30 सेकंड के भीतर ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था और सभी यह जानने का इंतजार कर रहे है कि आखिर यह घटना हुई कैसे।

संबंधित खबरें

आज आ सकती है शुरुआती जांच की रिपोर्ट

यह दुर्घटना कैसे हुई इस रहस्य पर से आज पर्दा उठने की उम्मीद है। ऐसा अनुमान है कि आज इस घटना की शुरुआती जांच की एक रिपोर्ट जारी की जा सकती है। इस रिपोर्ट में किए गए खुलासे इस घटना के कारणों को समझने में काफी मददगार साबित हो सकते है।

सुरक्षित मिला था विमान का ब्लैक बॉक्स

इस विमान ने 12 जून की दोपहर करीब 1:38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड में फ्लाइट के पायलट ने मेडे कॉल जारी किया जिसके बाद विमान एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की इमारत के ऊपर टकराया और उसमें धमाका हो गया था। इस विमान के कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर, जिन्हें ब्लैक बॉक्स भी कहा जाता है, दुर्घटना के कई दिनों बाद छात्रावास की इमारत से बरामद किए गए थे। यह बहुत ही सुरक्षित हालत में पाए गए थे। हवाई दुर्घटना की जांच में इस ब्लैक बॉक्स को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो कर रहा जांच

इस हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो कर रहा है और हाल ही यह खबर सामने आई है कि इसकी शुरुआती जांच की रिपोर्ट जल्द ही सामने आ सकती है। इस रिपोर्ट में मुख्य रूप से विमान के फ्यूल कंट्रोल स्विच और इंजन के थ्रस्ट से जुड़ी समस्याओं का विशलेषण किया जाएगा। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और बोइंग भी इस जांच में मदद कर रहा है।

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrash में अब तक

Hindi News / National News / अहमदाबाद प्लेन क्रैश के राज का होगा खुलासा! आज आ सकती है जांच की रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो