scriptरेल और सड़क दुर्घटना में 3 स्कूल विद्यार्थियों समेत सात जनों की मौत | Patrika News
समाचार

रेल और सड़क दुर्घटना में 3 स्कूल विद्यार्थियों समेत सात जनों की मौत

कडलूर के निकट लेवल क्रॉसिंग पर ट्रेन की स्कूल वैन से टक्कर चेन्नई. कडलूर और तंजावुर जिलों में मंगलवार को प्रकाश में आई दो भयावह दुर्घटनाओं में 3 स्कूली बच्चों समेत सात जनों की मौत हो गई। कडलूर के सेम्मनकुप्पम मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रही स्कूल वैन चलती ट्रेन से टकराकर […]

चेन्नईJul 08, 2025 / 04:45 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

Train Accident in TN

कडलूर के निकट लेवल क्रॉसिंग पर ट्रेन की स्कूल वैन से टक्कर

चेन्नई. कडलूर और तंजावुर जिलों में मंगलवार को प्रकाश में आई दो भयावह दुर्घटनाओं में 3 स्कूली बच्चों समेत सात जनों की मौत हो गई। कडलूर के सेम्मनकुप्पम मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रही स्कूल वैन चलती ट्रेन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस टक्कर में 3 स्कूली बच्चों की मृत्यु हो गई। दो अन्य घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया है। दूसरी घटना तंजावुर-कुंभकोणम रोड पर कुरंगलूर के निकट घटी जहां कार-मिनी ट्रक दुर्घटना में पेरुंगलत्तूर निवासी एक ही परिवार के चार जनों ने दम तोड़ दिया।रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7:45 बजे कडलूर से करीब 10 किलोमीटर दक्षिण में सेम्मनकुप्पम में मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रही निजी स्कूल वैन को यात्री ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। वैन में चार विद्यार्थियों के अलावा चालक सवार था।
टक्कर से गंभीर रूप से घायल एक और छात्र चालक को कडलूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। तीनों बच्चों की पहचान थोंडामनाथम के वी. निमिलेश (12), सुब्रमण्यपुरम की डी. चारुमति (16) और कुमारपुरम के चेझियान (15) के रूप में हुई है।
गार्ड सस्पेंड, जांच आदेश

दक्षिण बयान के अनुसार, दुर्घटना कडलूर और आलप्पक्कम के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 170 पर हुई, जो एक गैर-इंटरलॉक किया गया मानवयुक्त गेट है। वैन को विल्लुपुरम-मईलाडुदुरै पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन नंबर 56813) ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने शुरू में दावा किया कि गेट वाले गार्ड ने फाटक बंद नहीं की थी।
दक्षिण रेलवे ने दावा किया है कि गेटकीपर गेट बंद करने वाला था लेकिन वैन चालक ने कथित तौर पर जोर दिया कि गेट खुला रखे वर्ना उसे स्कूल पहुंचने में देरी हो जाएगी। इसके बाद गेटकीपर ने गेट खोल दिया, जो उसे कतई नहीं करना चाहिए था।रिलीज में कहा गया है, “चूंकि गेटकीपर ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए उसे निलंबित कर दिया गया है, और मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार उसे सेवा से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।” उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। दुर्घटना के जिम्मेदार गेटमैन को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। रेलवे के डॉक्टर सरकारी अस्पताल में मरीजों की निगरानी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें पुदुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में शिफ्ट किया जाएगा। रेलवे की ओर से मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख और साधारण घायलों को 50,000 रुपए की वित्तीय मदद दी जाएगी। इस बीच वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। घटना की जांच के लिए सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग शाखाओं के अधिकारियों की एक समिति गठित की गई है।
सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एक बयान में इस रेल दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने उनके माता-पिता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने सार्वजनिक राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹1 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को ₹50 हजार दिए जाएंगे।उन्होंने अधिकारियों को कडलूर सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों की सर्वोत्तम संभव देखभाल सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम व कडलूर डीएमके विधायक जी. इयप्पन ने घायलों को सहायता देने के लिए अस्पताल का दौरा किया। विपक्ष के नेता और एआईएडीएमके महासचिव एडपाडी के. पलनीस्वामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वे बच्चों की मौत के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने राज्य सरकार से घायलों के लिए उचित उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
Train Accident in TN

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrash में अब तक

Hindi News / News Bulletin / रेल और सड़क दुर्घटना में 3 स्कूल विद्यार्थियों समेत सात जनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो