दो पीएसओ को आई चोटें
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए असम के डीजीपी हरमीत सिंह ने कहा कि किसी को मामूली चोटों के अलावा कुछ नहीं हुआ। एसपी खुद घटना की जांच कर रहे हैं। दो पीएसओ को मामूली चोटें आई हैं। नागांव के एसपी स्वप्निल डेका ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब हुसैन पार्टी की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। PSO को करनी पड़ी फायरिंग
एसपी स्वप्निल डेका ने बताया कि वह नागांव से रूपाहीहाट तक कार से गए थे। वहां से उन्होंने स्कूटर लिया और कुछ किलोमीटर बाद एक गिरोह ने उन्हें रोक लिया। उनके सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए दो खाली राउंड फायर किए। हादसे में सांसद को कोई चोट नहीं आई।
संदिग्धों की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए वीडियो की जांच की जा रही है। एसपी डेका ने कहा, बाजार में करीब 60-70 लोग थे। उनके पास कोई पार्टी बैनर नहीं था। हुसैन ने कहा कि वह, उनके दो सुरक्षा अधिकारी और उनका बेटा तंजील अपनी कारों पर हमले की आशंका के चलते दोपहिया वाहनों पर यात्रा कर रहे थे।