आरोपी की पहचान
रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी आरती (35), इसके पति सूरज (33), फर्जी वकील निर्मला उर्फ निम्मी (32) और खुद को डॉक्टर बताने वाली नर्स कांता भुजाल उर्फ डॉ. प्रिया (45) के रूप में हुई है। आरती नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बच्चे चोरी करती थी। इसका पति सूरज बच्चों को बिकवाने का काम करता है। डीसीपी ने बताया कि 21 जनवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फूड कोर्ट एरिया से चार महीने की बच्ची चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने केस दर्ज किया।
कैसे किया भंडाफोड़
मामले का पता चलते ही पुलिस ने सबसे पहले ऑटो का पता किया, जिससे महिला वहां पहुंची थी। ऑटो ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सबसे पहले फरीदाबाद से आरती को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके पति सूरज को दबोचा। पुलिस ने जब दोनों ने पूछताछ की तो फर्जी वकील निम्मी का नाम सामने आया। इसके बाद फर्जी डॉक्टर के बारे में पता चला।