scriptपूर्व CM की बेटी को दिया मुंबई में हीरोइन बनने का ऑफर फिर ठग लिए 4 करोड़ रुपए | Ex CM ramesh pokhriyal daughter was offered to become heroine in Mumbai then swindled Rs 4 crore | Patrika News
राष्ट्रीय

पूर्व CM की बेटी को दिया मुंबई में हीरोइन बनने का ऑफर फिर ठग लिए 4 करोड़ रुपए

आरुषि निशंक को शनाया कपूर और विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम की फिल्म का ऑफर दिया गया।

नई दिल्लीFeb 10, 2025 / 08:57 am

Anish Shekhar

केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक को हीरोइन के रोल का झांसा देकर चार करोड़ रुपए ठग लिए गए। आरुषि के पति अभिनव पंत ने मुंबई के दो लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। रमेश पोखरियाल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में आरुषि ने बताया कि वह हिमश्री फिल्म्स नाम की फर्म के जरिए फिल्मों का निर्माण और एक्टिंग करती हैं। मुंबई के मानसी वरुण और वरुण प्रमोद ने खुद को एक फिल्म कंपनी का डायरेक्टर बताकर उनसे संपर्क किया। उन्होंने फिल्म में लीड रोल देने के बदले पांच करोड़ रुपए की डिमांड रखी और दावा किया कि फिल्म बनने के बाद उन्हें तीन गुना मुनाफा होगा। प्रस्ताव से प्रभावित होकर आरुषि ने करीब चार करोड़ रुपए आरोपियों को दे दिए, लेकिन न तो फिल्म मिली और न ही पैसे वापस किए गए।

हवा हो गए वादे

आरोपियों ने आरुषि से पहले दो करोड़ रुपए लेकर आश्वासन दिया था कि वे अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम से उन्हें प्रमोट करेंगे। यह वादा भी किया गया कि प्रमोशन और पटकथा फाइनल करने के बाद बाकी दो करोड़ रुपए की दूसरी किस्त लेंगे। अरुषि का आरोप है कि न तो उनका प्रमोशन हुआ, न भूमिका और पटकथा फाइनल की गई।

आंखों की गुस्ताखियां…

आरुषि के मुताबिक आरोपियों ने उन्हें बताया था कि वे शनाया कपूर और विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम की फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। अगर वह फिल्म में एक अन्य हीरोइन का रोल करेंगी तो उन्हें फिल्म जगत में ख्याति के साथ मुनाफा भी होगा।

Hindi News / National News / पूर्व CM की बेटी को दिया मुंबई में हीरोइन बनने का ऑफर फिर ठग लिए 4 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो