scriptViral Video: बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर, JCB पर चढ़कर लोगों का रेस्क्यू करने पहुंचे विधायक | Heavy rain wreaks havoc in Bengaluru imd alert MLA arrives to rescue people on JCB see viral video | Patrika News
राष्ट्रीय

Viral Video: बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर, JCB पर चढ़कर लोगों का रेस्क्यू करने पहुंचे विधायक

Heavy Rain in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश होने से कई जगह यातायात ठप हो गया। घरों में पानी घुसने और भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।

बैंगलोरMay 19, 2025 / 03:55 pm

Devika Chatraj

Heavy Rain in Karnataka

कर्नाटक में भारी बारिश (फोटो – ANI)

Viral Video of Karnataka: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश ने शहर में हाहाकार मचा दिया है। सड़कों पर जलभराव, घरों में पानी घुसने और भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बीच, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय विधायक भैरथी बसवराज (B Basavraj) जेसीबी (JCB) पर सवार होकर सायी लेआउट जैसे प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए पहुंचे।

जलभराव ने बढ़ाई मुश्किलें

बेंगलुरु के कई निचले इलाकों, विशेष रूप से सायी लेआउट और कोरमंगला जैसे क्षेत्रों में भारी जलभराव की स्थिति है। राजकानालों में पानी का प्रवाह ठीक न होने के कारण बस्तियां बार-बार जलमग्न हो रही हैं। कोरमंगला 80 फीट रोड पर घुटनों तक पानी भर गया, जिसके कारण एक बस फंस गई। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में सड़कों पर नाव चलाने तक की बातें हो रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “ब्रांड बेंगलुरु में अब नाव से ही सफर करना होगा।”

विधायक का अनोखा प्रयास

इस संकट की घड़ी में विधायक भैरथी बसवराज ने अनोखा कदम उठाया। सायी लेआउट में जलभराव से प्रभावित लोगों तक पहुंचने के लिए वे जेसीबी पर चढ़कर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गया, जहां लोगों ने उनके इस प्रयास की सराहना की, वहीं कुछ ने शहर की बुनियादी ढांचे की खामियों पर सवाल उठाए।

BBMP पर उठे सवाल

स्थानीय निवासियों और सोशल मीडिया यूजर्स ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। लोगों का आरोप है कि नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने में लापरवाही के कारण हर बार बारिश में शहर डूब जाता है। एक यूजर ने X पर लिखा, “MLA को जेसीबी पर चढ़ना पड़ रहा है, यह BBMP की नाकामी को दर्शाता है।”

दुखद हादसा: दीवार गिरने से महिला की मौत

बारिश के बीच एक दुखद घटना भी सामने आई, जिसमें बेंगलुरु में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस घटना ने शहर में सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की स्थिति पर और सवाल खड़े कर दिए हैं।

आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बेंगलुरु और कर्नाटक के 22 अन्य जिलों में 22 मई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी वायु चक्रवात के कारण यह मौसमी स्थिति बनी है।

नागरिकों की मांग

बेंगलुरुरु के नागरिक अब स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। जलभराव, ट्रैफिक जाम और बारिश से होने वाली परेशानियों ने शहर की “आईटी हब” की छवि को नुकसान पहुंचाया है। लोगों का कहना है कि सरकार और BBMP को मिलकर नालों की सफाई, अतिक्रमण हटाने और बेहतर जल निकासी व्यवस्था पर ध्यान देना होगा।

Hindi News / National News / Viral Video: बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर, JCB पर चढ़कर लोगों का रेस्क्यू करने पहुंचे विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो