scriptPM मोदी ने किया SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन, भूटान के पीएम शेरिंग ने नरेंद्र मोदी के लिए कही ये बात | PM Modi inaugurates first edition of SOUL Leadership Conclave in Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी ने किया SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन, भूटान के पीएम शेरिंग ने नरेंद्र मोदी के लिए कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (SOUL) लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया।

भारतFeb 21, 2025 / 12:15 pm

Shaitan Prajapat

First Edition of SOUL Leadership Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (SOUL) लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन कर दिया है। इस समारोह में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी उनके साथ मौजूद रहे। 21 से 22 फरवरी तक चलने वाला दो दिवसीय SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा। यहां राजनीति, खेल, कला और मीडिया, आध्यात्मिक दुनिया, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों के नेता अपनी प्रेरक जीवन यात्राएं साझा करेंगे और नेतृत्व से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बेहतरीन लीडर्स का विकास जरूरी है और समय की मांग है इसलिए ‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ की स्थापना विकसित भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं आज का कार्यक्रम भी ऐसा ही है। राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, ‘जन से जगत’, किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए आरंभ जन से ही होता है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में एक मंच पर Sharad Pawar और Narendra Modi! नेहरू के बाद मोदी को ही मिल रहा यह मौका

शेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी को बताया बड़ा भाई

सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, मेरे बड़े भाई, जब भी मुझे आपसे मिलने का मौका मिलता है, मैं खुशी से झूम उठता हूं। मेरे गुरु, जब भी मैं आपसे मिलता हूं, मैं एक लोक सेवक के रूप में और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित होता हूं। स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है और यह प्रामाणिक नेताओं को विकसित करने और उन्हें महान भारतीय गणराज्य की सेवा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री की अटूट प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है।

Hindi News / National News / PM मोदी ने किया SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन, भूटान के पीएम शेरिंग ने नरेंद्र मोदी के लिए कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो