scriptखुशखबरी! सस्ती हुई बिजली, भगवंत मान सरकार ने पूरा किया 600 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा | Punjab government reduced electricity rates, fulfilled the promise of 600 units of free electricity | Patrika News
राष्ट्रीय

खुशखबरी! सस्ती हुई बिजली, भगवंत मान सरकार ने पूरा किया 600 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा

पंजाब सरकार के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली दरों में कमी कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि नई टैरिफ दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

चंडीगढ़ पंजाबMar 29, 2025 / 09:57 pm

Shaitan Prajapat

Good News: गर्मी का मौसम आते ही पंजाब सरकार ने प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। भगवंत मान सरकार ने प्रदेश में बिजली की दरें घटा दी है। पंजाब सरकार के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने शनिवार को अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बिजली दरों में कमी कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि नई टैरिफ दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी, जिसमें बिजली की दरों को कम किया गया है। इसके साथ ही एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं बढ़ाया गया है।

600 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा पूरा

मंत्री ने कहा, पंजाब सरकार लंबे समय से लोगों के हित में फैसले ले रही है ताकि बिजली उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो। पिछले तीन वर्षों से राज्य के लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, जो आम आदमी पार्टी सरकार का जनता से किया गया वादा था और इसे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने गोइंदवाल में एक बड़ा थर्मल पावर प्लांट भी खरीदा है।

बिजली विभाग को 311.5 करोड़ का मुनाफा

हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि 2025-26 के लिए नई टैरिफ दरों में वाणिज्यिक कनेक्शनों की दरें कम की गई हैं और उद्योगपतियों को 10 रुपये प्रति किलोवाट की कटौती का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा, बिजली विभाग को 311.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जिसके चलते हमने टैरिफ दरों में कमी की है।
यह भी पढ़ें

बेरोजगार युवा सावधान! 400 युवकों को नौकरी के नाम बुलाकर बनाया बंधक बनाया, फिर किया ये काम


पंजाब सरकार लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध

बिजली मंत्री ने पंजाब सरकार के हालिया बजट को लोकहितैषी और सराहनीय कदम करार देते हुए कहा कि पिछले तीन साल में सरकार ने बेहतरीन काम किया है और अगले दो साल में यह गति और तेज होगी। मंत्री ने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और बिजली दरों में कमी इसका एक बड़ा उदाहरण है।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: अब घर बैठे कैंसिल कर सकते हैं रेलवे काउंटर से लिया टिकट, लेकिन रिफंड के लिए…


पंजाब की जनता को तोहफा

पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बिजली दरों में कटौती की घोषणा की है, जिसे भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए एक तोहफे के रूप में पेश किया जा रहा है। इस घोषणा से पंजाब के घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है।

Hindi News / National News / खुशखबरी! सस्ती हुई बिजली, भगवंत मान सरकार ने पूरा किया 600 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा

ट्रेंडिंग वीडियो