CCTV में कैद हुई घटना
वीडियो में देखा जा सकता है कि गोराया में शादी समारोह में करीब एक दर्जन लोग नाच रहे थे। डांस कर पैसे बरसा रहे थे तभी परमजीत सिंह उनके सामने से गुजरे। डांस करते समय एक आदमी ने जल्दबाजी में ट्रिगर दबाया और फिर अपनी पिस्तौल हवा में उठाई और तीन गोलियां चलाईं। परमजीत सिंह को एक गोली लगी और वह गिर पड़े। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पत्रिका के पास वीडियो है, लेकिन सेंसिटिव होने की वजह से हम वीडियो शेयर नहीं कर सकते हैं। भारत में हथियार के खिलाफ कानून
भारत में सख्त बंदूक कानून हैं, जिसके तहत किसी भी नागरिक को ऐसे आयोजनों में हथियार ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, पंजाब सरकार ने शादी समारोहों में हथियार ले जाने और जश्न में फायरिंग करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।पुलिस और पीड़ित की पत्नी ने दावा किया था कि सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, लेकिन गोली लगने का वीडियो सामने आने के बाद उनकी मौत की जांच में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है जिसने गोलीबारी की थी।