‘जहां अज्ञानता आनंद है, वहां बुद्धिमान होना मूर्खता’
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि 18 फरवरी को थरूर की राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। इस दौरान थरूर ने राहुल गांधी से पार्टी में उनकी भूमिका स्पष्ट करने की मांग की थी। साथ ही पार्टी में उन्हें नजरअंदाज करने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर अंग्रेजी कवि थॉमस ग्रे की कविता ‘ओड ऑन ए डिस्टेंट प्रॉस्पेक्ट ऑफ ईटन कॉलेज’ का एक कोट शेयर कर दिया। थरूर ने एक्स पर लिखा, ‘थॉट ऑफ दे डे: जहां अज्ञानता आनंद है, वहां बुद्धिमान होना मूर्खता है।’ अब इसे कांग्रेस से जोड़कर देखा जा रहा है।Congress से नाराज हैं Shashi Tharoor! शशि थरूर ने Rahul Gandhi पूछा- पार्टी में मेरी क्या है भूमिका?
कांग्रेस विरोधी भी मुझे देते हैं वोट
थरूर ने कहा कि ‘तिरुवनंतपुरम में उनकी निजी अपील पार्टी की तुलना में कहीं ज्यादा है। लोगों को उनका बात करने का तरीका और व्यवहार पसंद है। यहां तक कि जो लोग आम तौर पर कांग्रेस के खिलाफ रहते हैं, वह भी मुझे वोट देते हैं। 2026 के चुनाव में हमें इसी तरह वोटरों को अपने साथ रखना है।आरामदायक जिंदगी छोड़कर आया
थरूर ने कहा कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और केरल कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथला सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के आग्रह पर ही वह संयुक्त राष्ट्र में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अमरीका में अपनी आरामदायक जिंदगी छोड़कर वापस राजनीति में आए।थरूर ने ऐसा क्या कहा, केरल कांग्रेस को चाहिए लीडर
शशि थरूर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि कई सर्वे में यह साफ हुआ है कि केरल में नेतृत्व संभालने के लिए वह दूसरों से कहीं ज्यादा आगे हैं।—केरल कांग्रेस को लीडर चाहिए। मैंने इस ओर पार्टी का ध्यान दिलाया है। यहां तक कि यूडीएफ में कांग्रेस के सहयोगी भी मुझसे यह कह चुके हैं।
—अगर कांग्रेस पार्टी मेरा इस्तेमाल करना चाहती है तो मैं पार्टी के लिए मौजूद रहूंगा। अगर उन्हें मेरी जरूरत नहीं तो मेरे पास करने के लिए अपने काम भी हैं।
—आपको (कांग्रेस) यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है। मेरे पास किताबें, भाषण और दुनिया भर से निमंत्रण हैं।