‘चुनाव के लिए NDA हमेशा तैयार’
बिहार विधानसभा चुनाव समय से पहले कराए जाने के विपक्ष के दावों पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में चुनाव कब होंगे यह हर किसी को पता है। लोग आते रहे हैं और फिर से आएंगे। किसी भी समय चुनाव का सामना करने के लिए हम लोग तैयार है। सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव के लिए हमेशा तैयार है। चुनाव कब होंगे यह फैसला चुनाव आयोग करेगा। निशांत कुमार को लेकर कही ये बात
बता दें कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार के बेटे
निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चाएं चल रही है। इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा सीएम नीतीश कुमार ने ही इस पार्टी को खड़ा किया है। वे जो करेंगे वहीं होगा। इसमें किसी और को सलाह देने की जरूरत नहीं है।
‘सीएम की यात्रा का दिखेगा असर’
विजय चौधरी ने सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने विकास योजनाओं को स्थल पर जाकर देखा और जो भी जरूरी दिशा निर्देश थे तुरंत अधिकारियों को दिया। सीएम की प्रगति यात्रा कई यात्राओं से अलग रही है। इस यात्रा के दौरान जिलों में बैठक होती थी, जिसमें सभी प्रतिनिधि शामिल होते थे। आने वाले दिनों में इस यात्रा का असर दिखेगा। पीएम के बिहार दौरे पर क्या बोले तेजस्वी यादव
24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा हर दिन कोई ना कोई आएगा। दिल्ली का चुनाव खत्म हो गया है। सब लोग बिहार आ रहे हैं। इन लोगों को बिहार और बिहार के लोगों से कोई लेना देना नहीं है। केवल सत्ता में कैसे रहे इसी काम के लिए आ रहे हैं। क्या ये बिहार को फैक्ट्री देने आ रहे हैं? क्या पलायन रोकने आ रहे हैं? क्या गरीबी रोकने आ रहे हैं? महंगाई खत्म करने आ रहे हैं? क्या वे बेरोजगारी खत्म करने आ रहे हैं? ये अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं।