scriptTamil Nadu Crime: दस छात्राओं को बनाया हैवानियत का शिकार, सरकारी स्कूल का शिक्षक यौन शोषण के आरोप गिरफ्तार | Tamil Nadu Crime: Ten girl students became victims of brutality, government school teacher arrested on charges of sexual abuse | Patrika News
राष्ट्रीय

Tamil Nadu Crime: दस छात्राओं को बनाया हैवानियत का शिकार, सरकारी स्कूल का शिक्षक यौन शोषण के आरोप गिरफ्तार

Crime in Tamil Nadu: सेलम के येरकौड में एक सरकारी स्कूल में दस छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में एक विज्ञान शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया गया।

चेन्नईFeb 11, 2025 / 10:06 am

Devika Chatraj

Tamil Nadu Crime: सेलम के येरकौड में एक सरकारी स्कूल में दस छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में एक विज्ञान शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इलयकन्नू (37) को येरकौड पुलिस ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया और उस पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत आरोप लगाया। कक्षा 10 और 12 में छात्रों को विज्ञान पढ़ाने वाले इलयकन्नू ने कथित तौर पर दस लड़कियों के साथ दुव्र्यवहार किया। यह घटना तब सामने आई जब पीडि़तों में से एक ने हिम्मत जुटाकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका को सूचित किया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

रद्द होगी शिक्षकों की डिग्री: मंत्री

स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि यौन उत्पीडऩ के आरोपी शिक्षकों के डिग्री प्रमाण पत्र रद्द कर दिए जाएंगे। कृष्णगिरि जिले के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में तीन शिक्षकों द्वारा छात्रा के कथित यौन उत्पीडऩ की घटना के बारे में मीडियाकर्मियों के एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा अब से हम केवल कानूनी कार्रवाई तक ही सीमित नहीं रहेंगे। यौन उत्पीडऩ में शामिल शिक्षकों के प्रमाण पत्र भी रद्द कर दिए जाएंगे।

POCSO एक्ट के तहत हुए गिरफ्तार

यह घटना तब प्रकाश में आई जब एक पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका को इसकी जानकारी दी और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रधानाध्यापिका ने तुरंत मामले की सूचना शिक्षा विभाग और जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों को दी। इसके बाद एक टीम ने स्कूल का दौरा किया और छात्रों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच के मुताबिक शिक्षक ने दस छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया था। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, कोंडलमपट्टी ऑल विमेन पुलिस स्टेशन ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया और इलयकान्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hindi News / National News / Tamil Nadu Crime: दस छात्राओं को बनाया हैवानियत का शिकार, सरकारी स्कूल का शिक्षक यौन शोषण के आरोप गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो