scriptCrime: मां को दांत से काटे, बाल खींचे और बोली, ‘मैं तुम्हारा खून…, मजेदार है’, बेटी ने प्रॉपर्टी की लालच में क्रूरता की सारी हदें पार की | Woman In Haryana Beats Mother Brutally, Pulls Her Hair FIR Registered | Patrika News
राष्ट्रीय

Crime: मां को दांत से काटे, बाल खींचे और बोली, ‘मैं तुम्हारा खून…, मजेदार है’, बेटी ने प्रॉपर्टी की लालच में क्रूरता की सारी हदें पार की

हरियाणा के हिसार में एक बेटी दो साल से अपनी मां बंधक बना रखा है। वह अपनी मां को दांत से ​काटती है, बाल खींचती है। संपत्ति अपने नाम करवाने के लिए क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है।

हिसारMar 01, 2025 / 09:30 pm

Shaitan Prajapat

बेटी ने प्रॉपर्टी की लालच में क्रूरता की सारी हदें पार की

Haryana Crime News: हरियाणा के हिसार से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कलयुगी बेटी अपनी मां की जान की दुश्मन बनी हुई है। वीडियो में एक महिला अपनी मां को काटती है, कहती है कि वह उसका खून पी जाएगी। उसके बाल खींचती है और उसे थप्पड़ मारती है और पीटती है। आरोपी महिला के भाई द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो साल से मां बना रखा है बंधक

वीडियो वायरल होने के बाद महिला के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन ने उसकी दो साल से मां बंधक बना रखा है। उनकी संपत्ति अपने नाम करवाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। आजाद नगर थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साधुराम ने बताया कि आरोपी रीता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

‘मैं तुम्हारा खून पी जाऊंगी’

हिसार के आजाद नगर स्थित मॉडर्न साकेत कॉलोनी का यह वीडियो बताया जा रहा है। तीन मिनट के इस वीडियो में रीना नाम की महिला अपनी मां निर्मला देवी के साथ बिस्तर पर बैठी नजर आ रही है। रीता अपनी मां को डांटने के बाद उसके पैर पर जोर से मारती है। इसके बाद उसकी जांघ पर काट लेती है। उसकी मां दर्द से चीखती रहती है। यह मजेदार है, मैं तुम्हारा खून पी जाऊंगी, वह निर्मला देवी से कहती है।
महिला रोती रहती है, तभी रीटा उसके बाल पकड़ती है, उसे नीचे खींचती है और फिर से उसे काटने लगती है। इस दौरान वह दया की भीख मांगती है। रीटा अपनी मां को थप्पड़ मारती है और पूछती है, क्या तुम हमेशा जीवित रहेगी।
यह भी पढ़ें

Crime: 7 महीने तक नाबालिग छात्रा का शिक्षक करता रहा रेप, फोटो खींचे, दी धमकियां, गर्भवती हुई तो कराया जबरदस्ती कराया अबॉर्शन


पारिवारिक संपत्ति बेचकर हड़प लिए 65 लाख

रीता के भाई अमरदीप सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बहन ने दो साल पहले राजगढ़ के पास एक गांव में रहने वाले संजय पुनिया से शादी रचाई थी। थोड़े दिनों वह अपने मायके लौट आई थी। इसके बाद उसने संपत्ति के लिए उनकी मां को परेशान करना शुरू कर दिया और अपने पति को भी अपने और अपनी मां के साथ रहने पर मजबूर कर दिया। सिंह ने आरोप लगाया कि रीता ने कुरुक्षेत्र में एक पारिवारिक संपत्ति 65 लाख रुपये में बेचकर पैसे हड़प लिए और अपनी मां को अपने घर में बंधक बना लिया। अब घर को भी वह अपने नाम करवाना चाहती थी। उन्होंने दावा किया कि रीता ने उन्हें घर में आने से रोक दिया था और धमकी दी थी कि वह उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाएगी।

Hindi News / National News / Crime: मां को दांत से काटे, बाल खींचे और बोली, ‘मैं तुम्हारा खून…, मजेदार है’, बेटी ने प्रॉपर्टी की लालच में क्रूरता की सारी हदें पार की

ट्रेंडिंग वीडियो