27 लाख रुपए की हेरोइन जब्त
हनुमानगढ़. जिला विशेष टीम के सहयोग से जंक्शन पुलिस ने शनिवार को हेरोइन (चिट्टा) तस्करी के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 68 ग्राम हेरोइन जब्त की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 27 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ के तहत शनिवार डीएसटी के सहयोग से जंक्शन थाने की एसआई चुंका ने मय टीम गश्त के दौरान दो जनों को पकड़ा। उनकी पहचान धर्मप्रीत उर्फ प्रीत (22) पुत्र लखविन्दर सिंह निवासी बीरेवाला जटा तहसील सरदूलगढ़ पीएस जोड़किया जिला मानसा, पंजाब तथा निर्मल सिंह उर्फ नीमा (35) पुत्र शविंदर सिंह निवासी वार्ड चार, चक ज्वालासिंह वाला पीएस टाउन के रूप में हुई। आरोपियों से 68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उनसे नशीले पदार्थ की खरीद व सप्लाई को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल कप्तान, ओमप्रकाश, सुभाष व देवेन्द्र भी शामिल रहे।