scriptआयुष उपचार को भी कवर करेगी नई स्वास्थ्य बीमा योजना | नई योजना के तहत देशभर में 13,000 से अधिक नेटवर्क अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी, जिससे लोग अपनी जरूरतों के अनुसार उपयुक्त योजना चुन सकेंगे… | Patrika News
समाचार

आयुष उपचार को भी कवर करेगी नई स्वास्थ्य बीमा योजना

नई योजना के तहत देशभर में 13,000 से अधिक नेटवर्क अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी, जिससे लोग अपनी जरूरतों के अनुसार उपयुक्त योजना चुन सकेंगे…

जयपुरFeb 18, 2025 / 11:53 pm

Jagmohan Sharma

नई योजना के तहत देशभर में 13,000 से अधिक नेटवर्क अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी, जिससे लोग अपनी जरूरतों के अनुसार उपयुक्त योजना चुन सकेंगे…

जयपुर. श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने अपनी पहली क्षतिपूर्ति स्वास्थ्य बीमा योजना श्री हेल्थ सुरक्षा बीमा को शुरू किया है, जो आधुनिक चिकित्सा प्रक्रियाओं के साथ-साथ आयुष उपचार (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) को भी कवर करती है। यह योजना विभिन्न स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लचीले विकल्प प्रदान करती है। इस नई योजना के तहत देशभर में 13,000 से अधिक नेटवर्क अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी, जिससे लोग अपनी जरूरतों के अनुसार उपयुक्त योजना चुन सकेंगे।
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ अनिल अग्रवाल कहते हैं, स्वास्थ्य आपातस्थितियां न केवल भावनात्मक रूप से कठिन होती हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी ये तोड़ देती हैं। ‘श्री हेल्थ सुरक्षा’ व्यापक कवरेज के साथ एक किफायती प्रीमियम में उपलब्ध है। साथ ही इसे आसान शर्तों के अनुरूप बनाया गया है, ताकि किसी भी अप्रत्याशित मेडिकल आपातकाल के समय आपके वित्त सुरक्षित रहें। यह योजना ग्राहकों को उनके प्रियजनों के इलाज के लिए आर्थिक चुनौतियों से मुक्त रखती है। हमने ‘फेमली फ्लोटर प्लान’ के तहत प्रतिस्पर्धी दरों पर इसके प्रीमियम तय किए हैं।यह पेशकश हमारे उस नजरिये के अनुरूप है, जिसमें हर भारतीय के लिए गुणवत्तापूर्ण और व्यापक चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करना शामिल है।
श्री हेल्थ सुरक्षा इंश्योरेंस’ की मुख्य विशेषताएं’- व्यापक कवरेज: यह योजना आधुनिक उपचारों के साथ आयुष उपचारों (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) को शामिल करके एक लचीली और बहुस्तरीय सुविधा प्रदान करती है। देशभर में बिना नकदी इलाज : इस योजना के तहत 13,000 से ज्यादा नेटवर्क अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा मिलती है। कई बीमा राशि विकल्प : इस योजना में विभिन्न जरूरतों के अनुसार बीमा राशि चुनने का विकल्प मौजूद है।

व्यक्तिगत और परिवार बीमा: इस योजना के तहत 3 महीने से अधिक उम्र के बच्चों, माता-पिता और ससुराल पक्ष के लोगों को भी शामिल किया जा सकता है। अस्पताल में भर्ती खर्चों की व्यापक कवरेज: कमरे का किराया, आईसीयू शुल्क, डॉक्टर और सर्जन की फीस, ब्लड व ऑक्सीजन का खर्च और अन्य चिकित्सा खर्च इस योजना में शामिल हैं।
लंबी अवधि के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर अतिरिक्त कवरेज: अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च, एंबुलेंस शुल्क और एनेस्थीसिया से जुड़े डे-केयर उपचारों को भी इसमें कवर किया जाता है।
बोनस सुविधा: हर क्लेम-फ्री वर्ष के बाद संचयी बीमा राशि में वृद्धि।

ग्रेस पीरियड : प्रीमियम भुगतान के तरीके के अनुसार 15/30 दिन का ग्रेस पीरियड ताकि वेटिंग पीरियड से जुड़े लाभ बनाए रखे जा सकें। वार्षिक नवीनीकरण: सालाना पॉलिसी टर्म और नवीनीकरण का विकल्प।

Hindi News / News Bulletin / आयुष उपचार को भी कवर करेगी नई स्वास्थ्य बीमा योजना

ट्रेंडिंग वीडियो